”Bigg Boss 13” में नजर आयेंगी राखी सावंत

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्‍वीन राखी सावंत अक्‍सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब राखी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में राखी सावंत बता रही हैं कि वे बिग बॉस 13 के घर में नजर आयेंगी. राखी वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि, मेरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 2:15 PM

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्‍वीन राखी सावंत अक्‍सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब राखी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वीडियो में राखी सावंत बता रही हैं कि वे बिग बॉस 13 के घर में नजर आयेंगी. राखी वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि, मेरे फैंस आप सभी के लिए एक गुड न्‍यूज है. थैंक्‍यू सलमान खान. एक गुड न्‍यूज है मैं आपको बता रही हूं कि मेरे छप्‍पन छुरी सॉन्‍ग पर बिग बॉस में ओपनिंग एक्‍ट कर रही हूं. इससे बढ़कर कोई गुड न्‍यूज नहीं हो सकती है.

राखी कह रही हैं,’ थैंक्‍यू सलमान मुझे सपोर्ट करने के लिए. थैंक यू बिग बॉस, थैंक्‍यू कलर्स टीवी.’ उन्‍होंने आगे कहा कि, आप सभी का बहुत शुक्रिया कि मैं अपना छप्‍पन छूरी सॉन्‍ग सलमान खान के साथ परफॉर्म कर रही हूं.’

बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस सीजन 1 में नजर आई थीं. उन्‍होंने शो में खूब धमाल मचाया था. इसके बाद भी राखी कई बार इस शो में गेस्‍ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं. अब एक बार फिर राखी अपने सॉन्ग छप्पन छुरी पर परफॉर्म करते हुए नजर आयेंगी.

बिग बॉस शो के प्रोमो सामने आ चुके हैं. सलमान खान ने प्रोमो में खुलासा किया कि इस बार कंटेस्टेंट्स को पहले चार हफ्तों में ही फिनाले में पहुंचने का मौका मिलेगा. इसके अलावा भी शो में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. शो के लिए कई कंटेस्‍टेंट के नाम भी सामने आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version