पाक आमंत्रण और वीजा रद्द करने की मांग पर दिलजीत का बयान, कही ये बड़ी बात…

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने 21 सितंबर को होने वाला ह्यूस्‍टन टूर स्‍थगित कर दिया है. उन्‍होंने बुधवार को इस बात की जानकारी ट्विटर पर अपने पोस्‍ट के जरिये दी. दरअसल फेडरेशन ऑफ वेस्‍टर्न इंडिया सिने एंपलॉइज (FWICE) ने दिलजीत के इस दौरे पर आपत्ति जताई थी. फेडरेशन का कहना था कि दिलजीत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 1:05 PM

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने 21 सितंबर को होने वाला ह्यूस्‍टन टूर स्‍थगित कर दिया है. उन्‍होंने बुधवार को इस बात की जानकारी ट्विटर पर अपने पोस्‍ट के जरिये दी. दरअसल फेडरेशन ऑफ वेस्‍टर्न इंडिया सिने एंपलॉइज (FWICE) ने दिलजीत के इस दौरे पर आपत्ति जताई थी. फेडरेशन का कहना था कि दिलजीत ने इस इवेंट का न्‍योता स्‍वीकार किया है जबकि इस कार्यक्रम का प्रमोशन एक पाकिस्‍तानी मूल का व्‍यक्ति रेहान सिद्दकी कर रहे हैं. फेडरेशन ने दिलजीत का वीजा रद्द करने की मांग की थी.

इस बारे में दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे FWICE के लैटर के बारे में मुंबई मिरर में छपे एक आर्टिकल के बाद पता चली. आज से पहले मुझे फेडरेशन की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली थी.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं बताना चाहूंगा कि मेरा कॉन्‍ट्रैक्‍ट सिर्फ श्री बालाजी एंटरटेनमेंट के साथ है. मेरी डील और अनुबंध सिर्फ उनके साथ ही है, फेडरेशन के पत्र में बताये गये किसी भी संस्‍थान से नहीं. हालांकि फेडरेशन के खत के जवाब में मैंने ह्यूस्टन टूर स्थगित करने का निर्णय किया है. मैं अपने देश से प्‍यार करता हूं और हमेशा राष्‍ट्रहित के लिए खड़ा रहूंगा.’

बता दें कि इससे पहले सिंगर मीका सिंह को ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) को बैन कर दिया था. मीका सिंह अपने ट्रुप के साथ 8 अगस्‍त को पाकिस्‍तान के एक रसूखदार अरबपति की बेटी की शादी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आये थे जो पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के करीबी बताये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version