”बॉलीवुड में बेहद स्वार्थी हो जाते हैं लोग”
मुंबई : अभिनेता अली फजल ने कहा है कि फिल्म उद्योग में कोई भी बहुत स्वार्थी होकर नही रह सकता और अगर कोई अभिनेता खुद को दूसरे के मुकाबले बहुत ज्यादा अक्लमंद समझने लगता है तो वह चीज उसके चरित्र में झलकती है. ‘मिर्जापुर’ के अभिनेता ने कहा कि उनकी लगातार यह कोशिश रहती है […]
मुंबई : अभिनेता अली फजल ने कहा है कि फिल्म उद्योग में कोई भी बहुत स्वार्थी होकर नही रह सकता और अगर कोई अभिनेता खुद को दूसरे के मुकाबले बहुत ज्यादा अक्लमंद समझने लगता है तो वह चीज उसके चरित्र में झलकती है.
‘मिर्जापुर’ के अभिनेता ने कहा कि उनकी लगातार यह कोशिश रहती है कि आत्ममुग्धता और जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास उनपर हावी न हो. अली ने कहा, आप यहां स्वार्थी नहीं हो सकते.
लंबा वक्त बिताने के बाद कई लोग यहां ऐसे हो जाते हैं और सहानुभूति खो देते हैं. जिस पल आपने सोच लिया कि आप दूसरे के मुकाबले ज्यादा समझदार हैं तो वह बात आपके चरित्र में भी झलकने लगती है.
अली ने कहा कि उनके साथ ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह करियर के उस मुकाम पर हैं जहां उन्होंने महसूस किया है कि हर बार जब भी उन्हें उनके कंफर्ट जोन से बाहर निकाला गया, तब तब उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया. अली ने ‘थ्री इडियट्स’, ‘फुकरे’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी आने वाली फिल्म है ‘प्रस्थानम.’