ब्‍वॉयफ्रेंड को मजाक उड़ाने पर भड़कीं Ex Bigg Boss कंटेस्‍टेंट, सुनाई खरी-खोटी

‘Bigg Boss 12’ की कंटेस्‍टेंट रह चुकीं नेहा पेंडसे सुर्खियों में आ गई हैं. पिछले दिनों वे अपने ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में थीं. उन्‍होंने ब्‍वॉयफ्रेंड शार्दूल सिंह के साथ अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तसवीर के सामने आने के बाद नेहा के ब्‍वॉयफ्रेंड को ट्रोल किया जाने लगा. उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 12:50 PM

‘Bigg Boss 12’ की कंटेस्‍टेंट रह चुकीं नेहा पेंडसे सुर्खियों में आ गई हैं. पिछले दिनों वे अपने ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में थीं. उन्‍होंने ब्‍वॉयफ्रेंड शार्दूल सिंह के साथ अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तसवीर के सामने आने के बाद नेहा के ब्‍वॉयफ्रेंड को ट्रोल किया जाने लगा. उस वक्‍त तो नेहा ने कुछ नहीं कहा लेकिन हाल में एक इंटरव्‍यू में नेहा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. यूजर्स ने नेहा के ब्‍वायफ्रेंड के लुक का मजाक उड़ाया था और उनकी पसंद पर सवाल उठाये थे.

बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में नेहा पेंडसे ने कहा,’ शार्दुल ही क्‍यों, मैं भी कई बार ट्रोल की गई हूं. जब मैंने मे आई कमिन मैडम शो के लिए अपना वजन बढ़ाया था तब मुझे भी निशाने पर लिया गया था.’

नेहा ने आगे कहा कि, ऐसा हो सकता है कि,’ हो सकता है वो फिजिकल, इमोशनल या किसी हेल्‍थ प्रॉब्‍लम से जूझ रहा हो. शार्दूल तो एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री से भी ताल्‍लुक नहीं रह सकते हैं. वो एक बिजनेसमैन हैं तो उन्‍हें ट्रोल करना हास्‍यास्‍पद है. ये ही मिला है, कोई और नहीं मिला है क्‍या, जैसे कमेंट्स नहीं करने चाहिये.’

टीवी अभिनेत्री ने कहा,’ मैं ट्रोलर्स से पूछा चाहती हूं, क्‍या आप जानते हैं कि वो इंसान मुझे कितना खुश रखता है. आप कौन होते हैं यह तय करनेवाले कि मेरे लिए वह इंसान सही है या नहीं ? मुझे पता है कि इस तरह नेगेटिव एनर्जी फ्रस्‍टेशन से आती है, कुछ अटेंशन पाने की चाहत में और कुछ जिंदगी में कोई लक्ष्‍य न होने पर आती है.’ शादी के सवालों पर नेहा पेंडसे ने कहा कि वे साल 2020 में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version