19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले देव जोशी- बालवीर के रोल में आज भी दर्शक मुझे ही देखना चाहते हैं

उर्मिला कोरीकरीब साढ़े तीन साल के बाद बच्चों के पॉपुलर शो बालवीर का दूसरा सीजन ‘बालवीर रिटर्न्स’ शुरू हो चुका है. लंबे समय से दर्शकों की मांग को देखते हुए मेकर्स को इसका सीजन 2 बनाने का फैसला लेना पड़ा. इस रोल में युवा हो चुके एक्टर देव जोशी एक बार फिर दर्शकों के सामने […]

उर्मिला कोरी
करीब साढ़े तीन साल के बाद बच्चों के पॉपुलर शो बालवीर का दूसरा सीजन ‘बालवीर रिटर्न्स’ शुरू हो चुका है. लंबे समय से दर्शकों की मांग को देखते हुए मेकर्स को इसका सीजन 2 बनाने का फैसला लेना पड़ा. इस रोल में युवा हो चुके एक्टर देव जोशी एक बार फिर दर्शकों के सामने हैं. हालांकि जल्द ही उनकी जगह कोई और लेनेवाला है. फिलहाल देव अपनी इस शो को एंज्वॉय कर रहे हैं, जिससे उन्हें ‘बालवीर’ के रूप में बड़ी पहचान मिली.

बालवीर से जुडी अपनी लोकप्रियता को किस तरह से देखते हैं?
इस शो को खत्म हुए तीन साल हो गये, मगर लोगों का प्यार अब भी वैसा ही है. ‘बालवीर रिटर्न्स’ के फर्स्ट एपिसोड में दिखाया गया कि बालवीर यानी मेरा किरदार मर गया है. उसके बाद मुझे बहुत सारे मैसेज सोशल मीडिया पर आये. वे सभी यही जानना चाहते थे कि क्या मेरा रोल खत्म हो गया? क्या मेरी भूमिका कैमियो भर की ही थी? इसके बाद हमें बताना पड़ा कि मेरा किरदार हमेशा शो में रहेगा. लोगों ने हमेशा देव जोशी को ही बालवीर के रूप में देखा है, इसलिए इसके नये सीजन को लेकर सबटीवी को बहुत सारे मैसेज आने लगे कि देव जोशी को ही बालवीर होना चाहिए. चूंकि पहले सीजन में हमने लेटर्स के लिए प्रोडक्शन हाउस का पता दिया था, तो वहां पर भी कई सारे मैसेज आये कि आप प्लीज देव जोशी को ही बालवीर के रोल में रखें. अगर कोई और बालवीर बनेगा, तो हमें बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा. लोगों का इतना प्यार बहुत खुशी देता है.

आप अब बड़े हो चुके हैं. ऐसे में शो का कांसेप्ट कितना अपील करता है?

मेरे साथ साथ शो का स्टैंडर्ड भी बड़ा हुआ है. पहले हमने बच्चों की स्टोरी रखी थी, जो बच्चों को ही बचाता है. लेकिन इस बार बालवीर को यूनिवर्सल लेवल पर बनाया गया है. बालवीर रिटर्न्स बच्चों ही नहीं, सभी की मदद के लिए है. वह सभी का सुपरहीरो है. 10-12 एपिसोड के बाद हम बालवीर का नया लुक शो में पेश करेंगे. इस बार सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे ब्रह्मांड से कहानी जुड़ेगी. इसे आज की पीढ़ी के हिसाब से तैयार किया गया है, जिससे बच्चों के साथ टीनएजर्स भी खुद को जोड़ पायेंगे. मुझे पक्का भरोसा है कि लोग ‘बालवीर रिटर्न्स’ को वही प्यार देंगे, क्योंकि हम कई नये और आकर्षक चीजों को लेकर लौटे हैं.

बालवीर के साथ कोई समानता खुद में देखते हैं?
बालवीर के किरदार के साथ ही मैं बड़ा हुआ हूं, तो मैं भी उसकी तरह ही हूं. मुझे भी लोगों की मदद करके बेहद खुशी होती है.

आपमें कोई सुपरपावर होता, तो क्या बदलना चाहते?
अगर रियल लाइफ में मुझमें सुपरहीरो का पावर होता, तो मैं दुनिया को आंतकवाद से मुक्त करने के लिए काम करता.

बालवीर के किरदार के लिए क्या आपको विशेष तैयारी भी करनी पड़ी?
बालवीर के किरदार के लिए सबसे जरूरी चीज शारीरिक फिटनेस है, इसलिए मैंने कभी भी जिम मिस नहीं किया. मैंने पर्कोर ट्रेनिंग ली और जिम्नास्टिक भी किया, जिसने मुझे एक्शन सीक्वेंस को बखूबी करने में मदद की. इस बार काफी गैजेट भी मिले हैं, जिनको देखते ही मैं उत्साहित हो गया था.

आप शूटिंग और अपनी पढ़ाई को किस तरह से मैनेज करते हैं?
अभी मैं बीए सेकेंड एयर में हूं. मैं सेट पर ही पढ़ाई करता हूं. मुझे जब शो से एक हफ्ते की छुट्टी मिलती है, तो मैं अहमदाबाद निकल जाता हूं. वहां की यूनिवसिर्टी में जहां पढ़ता हूं, वहां खुद को नोट्स से अपटेड कर लेता हूं.

आपके कैरियर में पैरेंट का कितना सपोर्ट रहा है?
मैं आज जहां हूं, वह मेरे माता-पिता की वजह से हूं. पापा अहमदाबाद में बिजनेसमैन हैं. मां हाउस वाइफ. उन्होंने हमेशा ही इस बात पर ध्यान दिया कि मैं सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करूं, दूसरी चीजों से भी जुड़ूं. मैंने कई चीजों को बचपन से ही एक्सप्लोर किया. उसके बाद उन्होंने पाया कि मैं एक्टिंग और मॉडलिंग में अच्छा हूं, तो उन्होंने पढ़ाई के साथ मुझे इसमें भी कुछ करने का मौका दिया.

बालवीर के खत्म होने और बालवीर रिटर्न्स के शुरू होने के बीच आपने क्या-क्या किया?
बालवीर का पहला सीजन तीन साल पहले ही खत्म हुआ. उसके बाद मैं चंद्रशेखर सीरियल में नजर आया था. कई सारे विज्ञापन फिल्में की. उसके बाद अब ‘बालवीर रिटर्न्स’. मुझे कई सारे टीवी शोज के ऑफर्स आये थे, लेकिन मैं कुछ भी नहीं करना चाहता था. हाल ही में मुझे प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार आर्ट एंड कल्चर में मिला है. इस सम्मान से बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है. यही वजह है कि मैं बस एक्टिंग के लिए कोई भी शो नहीं कर सकता. मैं कुछ प्रभावी करना चाहता था. ‘बालवीर रिटर्न्स’ ने मुझे यह मौका फिर दे दिया.

आप छोटी उम्र से अभिनय में सक्रिय हैं. क्या कभी लगता है कि आपने बचपन को मिस किया?
मेरा बचपन कभी भी मुझसे नहीं छिना गया. अभी तो मैं बड़ा हो गया हूं. बालवीर के पहले सीजन के सेट पर सभी बच्चों का हमारा ग्रुप था. हम शॉट के बाद साथ में खेलते और खाते थे. मेरे खेलने का समय तय था. अभी भी मेरा पर्सनल स्पेस हो, इस बात का ख्याल मेरी मां हमेशा रखती हैं. वह सेट पर हमेशा मेरे साथ होती हैं.

नये सीजन का नया रोमांच
‘बालवीर’ सीरियल 2011 में शुरू हुआ था और 2016 तक इसने बच्चों को खूब एंटरटेन किया. बच्चे आज भी यूट्यूब पर इसे देखना पसंद करते हैं. कुछ एपिसोड के बाद बाल कलाकार वंश सायनी बालवीर की शक्तियों को लेकर दर्शकों के सामने होंगे. वंश इससे पहले बेगूसराय, साथ निभाना साथिया, लाल इश्क आदि शोज में दिख चुके हैं. कई विज्ञापन फिल्में भी की हैं. इन दिनों जारी शो में धरती पर बच्चों का रक्षक बालवीर ‘वीर लोक’ पर बहुत बड़े हमले के बाद एक और बालवीर की तलाश में है. बाल परी और अन्य सुंदर परियां उसकी मदद के लिए उसके साथ हैं. ‘काल लोक’ की शैतानी ताकत और तिमनासा (पवित्र पुनिया), बालवीर को बर्बाद करने के इरादे से उसकी जिंदगी में कुछ और परेशानियां लेकर आनेवाली है, जिसका मुकाबला बालवीर (देव जोशी) और विवान (वंश सायनी) मिल कर कैसे करते हैं और कैसे धरती को बचाते हैं, इसका रोमांच देखने को मिलने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें