नयी दिल्ली : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया- दो पीढ़ियों तक लोगों काे एंटरटेन और इंस्पायर करने वाले लीजेंड अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पूरा देश खुश है. अमिताभ बच्चन को मेरी शुभकामनाएं.
The legend Amitabh Bachchan who entertained and inspired for 2 generations has been selected unanimously for #DadaSahabPhalke award. The entire country and international community is happy. My heartiest Congratulations to him.@narendramodi @SrBachchan pic.twitter.com/obzObHsbLk
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 24, 2019
साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन बॉलीवुड को अब तक दर्जनों हिट फिल्में दे चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. अमिताभ की आगामी फिल्मों की बात करें, तो वह आने वाले वक्त में ‘झुंड’, ‘सायरा नरसिम्हा रेड्डी’, ‘तेरा यार हूं मैं’, ‘बटरफ्लाई’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘चेहरे’ और ‘गुलाबो सिताबो’ में काम करते नजर आएंगे.
76 वर्षीय अमिताभ बच्चन, जिन्हें हिंदी सिने जगत ‘बिग बी’ बुलाता है, बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी सक्रिय हैं और उनका रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ काफी लोकप्रिय है.
अमिताभ बच्चन उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके दमदार अभिनयको उनके प्रशंसकों ने ही नहीं आलोचकों ने भी अधिकांश मौकों पर सराहा है. उनके उत्साह और काम करने की लगन ने आज उन्हें ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है जिसे पाने कासपना हर कोई संजोता है. अमिताभ बच्चन कई दशकों से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. वे बॉलीवुड फिल्मों केसाथ-साथ हॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
बता दें कि भारतीय सिने जगत के महान निर्माता, निदेशक, और पटकथा लेखक दादा साहब फाल्के के सम्मान में दिया जानेवाला यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. भारत सरकार की ओर से हर साल दिये जानेवाले इस पुरस्कार की शुरुआत 1969 में हुई थी. यह किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है. पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.