इस एल्बम के निर्माता पुनित रॉय एवं निर्देशक अजय खलखो ‘सावन’ हैं, जिन्हाेंने गीतकार अभिषेक कविराज के गीत का म्यूजिक तैयार करने के साथ-साथ गीत काे अपने सुरों से भी सजाया है.
एल्बम के मुख्य कलाकार विकास कुमार, एंजेल राबारीऔर सह कलाकार गौतम उपाध्याय, रमेश जयसवाल, भीम सिंह और जानकी देवी हैं. वहीं, कैमरा मैन राेबिन खलखाे हैं.