रांची में बोले आशुतोष राणा- ”हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हें जगाने आया हूं..”
रांची: प्रभात खबर गुरु सम्मान समारोह में शनिवार को वक्ता, संवेदनशील लेखक और कवि के रूप में ख्यात अभिनेता आशुतोष राणा ने शिरकत की. ‘एक शाम आशुतोष राणा के नाम’ कार्यक्रम में उन्होंने अपनी कविताओं का पाठ किया. उन्होंने जैसे ही हे भारत के राम जगो की शुरुआत की तो रिम्स सभागार तालियों की गड़गड़ाहट […]
रांची: प्रभात खबर गुरु सम्मान समारोह में शनिवार को वक्ता, संवेदनशील लेखक और कवि के रूप में ख्यात अभिनेता आशुतोष राणा ने शिरकत की. ‘एक शाम आशुतोष राणा के नाम’ कार्यक्रम में उन्होंने अपनी कविताओं का पाठ किया. उन्होंने जैसे ही हे भारत के राम जगो की शुरुआत की तो रिम्स सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से न केवल शिक्षकों को प्रेरित किया, बल्कि पूरी सभा को अपनी ख्वाहिश और फरमाइश से सराबोर किया. लोगों को फरमाइश की जगह खुद की ख्वाहिश को साथ लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.काव्य पाठ से पूर्व आशुतोष राणा ने सार्थक जीवन के लिए आचार और विचार को समझने की बात कही. कहा कि मीडिया इसी से समाचार बनाती है. जिससे लोग न केवल समाज में अपनी पहचान बना सकते हैं, साथ ही दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं.
न्होंने जीवन के उतार-चढ़ाव में सशक्त रहने की प्रेरणा दी. उन्होंने जीवन को हाई वोल्टेज युक्त बनाने के लिए विशेष टिप्स दिये. हाई वोल्टेज युक्त जीवन बनाने के लिए कर्म, भाग्य और न्यूट्रल स्वभाव को थ्री पिन जैसा इस्तेमाल करने की बात कही. साथ ही पूरा करने के लिए गुरु, ईश्वर और मित्र को अपने हाई वोल्टेज का हिस्सा बनाने को कहा.