28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्‍ट्रेस शुभी शर्मा समेत कई नामचीन कलाकारों के साथ 5 अक्टूबर को होगा डांस डांडिया नाईट

पटना : नवरात्रि महोत्‍सव डांडिया के बिना अधूरा है. इसे ध्‍यान में रखकर 05 अक्टूबर 2019 को डांस डांडिया नाईट का भव्‍य आयोजन होटल पाटलिपुत्रा एग्‍जॉटिका में किया जा रहा है. बोले तो फुल ऑन मस्ती और ढेर सारा धमाल व प्यार. होटल के जेनेरल मैनेजर विकास कुमार ने कहा कि होटल पाटलिपुत्रा एग्‍जॉटिका के […]

पटना : नवरात्रि महोत्‍सव डांडिया के बिना अधूरा है. इसे ध्‍यान में रखकर 05 अक्टूबर 2019 को डांस डांडिया नाईट का भव्‍य आयोजन होटल पाटलिपुत्रा एग्‍जॉटिका में किया जा रहा है. बोले तो फुल ऑन मस्ती और ढेर सारा धमाल व प्यार. होटल के जेनेरल मैनेजर विकास कुमार ने कहा कि होटल पाटलिपुत्रा एग्‍जॉटिका के सबसे रॉयल स्‍पेश में डांस डांडिया नाईट का ग्रेंड आयोजन किया गया है, जिसमें वायस ऑफ बिहार सिंगर पापिया गांगुली, विष्णु बाबा सोनी, बॉलीवुड एक्ट्रेस शुभी शर्मा, फेमस डी जे रोमी सिंह सिंघा. साथ में हमारे फेमस एंकर अमन और गरिमा आये हुए सारे मेहमानों को नाचने और झूमने पर मजबूर कर देंगे.

विकास कुमार ने बताया कि इस डांस डांडिया नाईट के लिए हमारे शेफ अनिल ने खाने पीने का अलग से इंतेज़ाम किए हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट फ़ूड, एक से बढ़कर एक लज़ीज़ व्‍यंजन लेकर कर आये हैं. इसमें हमारे फ़ूड एंड बेवरेज मैनेजर अनुपम भूषण उनका भरपूर सहयोग दे रहे है.

उन्‍होंने कहा कि इस आयोजन में लोगों के लिए उत्तम व्‍यवस्था की गयी है, जिसमें कपल की एंट्री फी मात्र 999 /- रु, स्टैग की 599 /- रु और किड्स 399 /- रखी गयी है. इसमें लकी ड्रा के साथ-साथ रु 500 /- का कैश वाउचर भी दिया जा रहा है. इसकी एंट्री शाम में 06 :00 बजे से रात के 10 :00 बजे तक लोग एन्जॉय कर सकेंगें. हमारी पटनाइटस से अनुरोध है कि इस शाम को अपना बनाने के लिए आप सभी आये और इस हसीं पल को हमेशा हमेशा के लिए अपने दिल में और कैमरे में कैद कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें