भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. धौनी और उनकी पत्नी साक्षी अक्सर अपनी बेटी जीवा के फोटोज और वीडियो फैन्स के साथ शेयर भी करते रहते हैं. फैन्स को ये काफी पसंद भी आते हैं.
सोमवार शाम धौनी ने इंस्टाग्राम पर जीवा और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक फोटो को शेयर किया. इस फोटो में जीवा काफी क्यूट दिख रही हैं, धौनी ने फोटो से जुड़ी एक मजेदार कहानी भी बतायी.
दरअसल, एमएस धौनी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें बेटी जीवा और रणवीर सिंह एक जैसे सनग्लासेस पहने हुए हैं. तस्वीर के साथ धौनी ने लिखा है, जीवा को लगा कि रणवीर ने मेरा चश्मा क्यों पहना, तो वह उसे ढूंढने के लिए ऊपर गयी और बोली कि मेरा चश्मा मेरे पास है. साढ़े चार साल की उम्र में वह अपनी चीजें पहचान लेती है.