#BehindTheTweets में फीचर होने वाली पहली भारतीय हस्ती बनीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ट्विटर की वीडियो सीरीज #BehindTheTweets में फीचर होने वाली पहली भारतीय सेलिब्रिटी बन गई हैं.इस सीरीज में मशहूर हस्तियां अपने प्रचलित ट्वीट्स के पीछे की कहानियों का खुलासा करती हैं. प्रियंका अब #BehindTheTweets में फीचर होने वाले ब्लैक लाइवली और कोल स्प्राउज जैसे हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कतार में शामिल हो गई हैं. उनकी […]
प्रियंका चोपड़ा ट्विटर की वीडियो सीरीज #BehindTheTweets में फीचर होने वाली पहली भारतीय सेलिब्रिटी बन गई हैं.इस सीरीज में मशहूर हस्तियां अपने प्रचलित ट्वीट्स के पीछे की कहानियों का खुलासा करती हैं.
प्रियंका अब #BehindTheTweets में फीचर होने वाले ब्लैक लाइवली और कोल स्प्राउज जैसे हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कतार में शामिल हो गई हैं. उनकी इस वीडियो सीरीज का पहला वीडियो सोमवार को ट्विटर पर रिलीज किया गया.
37 साल की प्रियंका अभिनेत्री इस समय अपनी अगली हिंदी फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ के प्रचार के लिए भारत में हैं. इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही सोनाली बोस द्वारा निर्देशित ‘स्काई इज पिंक’ में प्रियंका के साथ अभिनेता फरहान अख्तर हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा- मैं कुछ समय से ट्विटर इस्तेमाल कर रही थी. फिर से अपने पुराने ट्वीट देखना और उसके पीछे की कहानी को याद करना बहुत मजेदार है.