19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू की बेटी ने केबीसी में जीते 25 लाख रुपये

मेदिनीनगर : छोटे शहर में रहकर भी सपने होते हैं साकार : दीप मेदिनीनगर : पलामू की बेटी दीप ज्योति ने कौन बनेगा करोड़पति में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है. मंगलवार की शो में दीप ज्योति 25 लाख रुपये जीतने में सफल रही. उसने 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब मालूम नहीं होने […]

मेदिनीनगर : छोटे शहर में रहकर भी सपने होते हैं साकार : दीप
मेदिनीनगर : पलामू की बेटी दीप ज्योति ने कौन बनेगा करोड़पति में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है. मंगलवार की शो में दीप ज्योति 25 लाख रुपये जीतने में सफल रही.
उसने 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब मालूम नहीं होने पर आगे खेलने से मना कर दिया. दीप ज्योति का लक्ष्य आइएएस बनने का है. उसने कहा िक केबीसी से मिले पैसे से वह यूपीएससी की तैयारी करेगी. मेदिनीनगर की मुख्य सब्जी मार्केट के पास रहनेवाली दीप ज्योति शहर के ब्राइटलैंड स्कूल में बतौर शिक्षिका अपनी सेवा दे रही है.
दीप ज्योति ने बुधवार को केबीसी से जुड़े अपने अनुभव प्रभात खबर के साथ साझा किये. कहा कि छोटे शहर में रहकर भी बड़े सपने साकार हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि सबसे पहले वह मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर केबीसी से जुड़ी. फिर डेली क्विज में शामिल होने लगी. इसके बाद उसका चयन हुआ. सबसे पहले टेलीफोनिक इंटरव्यू हुआ. उसमें चयन होने के बाद ऑडिशन के लिए पटना बुलाया गया.
उसके बाद मुंबई से कॉल आया, जिसमें यह बताया गया कि उसका चयन शो के लिए हो गया है. दीप ज्योति का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना एक सपने जैसा था. अमिताभ बच्चन काफी आत्मीयता से मिले.
आइएएस बनना है लक्ष्य
दीप ज्योति का कहना है कि उसका लक्ष्य आइएएस बनने का है. जो धन राशि उसने केबीसी में जीती है, उसे वह यूपीएससी की तैयारी में लगायेगी.
दीप ज्योति का कहना है कि कभी भी जीवन में निराश नहीं होना चाहिए. विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करना चाहिए. उनलोगों की जो पारिवारिक स्थिति थी. जिस तरह मां गीता देवी ने संघर्ष कर पढ़ाया – लिखाया, वही आत्मबल बढ़ाता है. वर्ष 2005 में उनके पिता विजय गुप्ता बिना कुछ बताये घर से चले गये थे. आज तक नहीं लौटे. 2013 में भाई की हत्या हो गयी. मां ने विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करने की प्रेरणा दी और वह मां की इस प्रेरणा से इस मुकाम तक पहुंची है.
भावुक पल : केबीसी शो में दीप ज्योति की मां गीता देवी को गले लगाते अमिताभ बच्चन और हॉट सीट पर बैठी दीप ज्योति
बेटियां भी किसी से कम नहीं : गीता देवी
दीप ज्योति की मां गीता देवी की आंखें भर आयीं. कहा सोचा नहीं था कि बेटी इस मुकाम तक पहुंचेगी. विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करती रही. आज बेटी ने नाम रोशन कर यह बता दिया कि बेटियां भी किसी से कम नहीं. दीप ज्योति की सफलता पर जहां उसके घर जाकर लोग बधाई दे रहे हैं, वहीं कई लोग इस परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें