नेटफ्लिक्स के इस शो में नजर आयेंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर हैं. देश-विदेश के लोग शाहरुख खान और उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं. बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहलाने वाले शाहरुख खान हॉलीवुड सेलेब डेविड लेटरमैन के शो में शिरकत करने वाले थे, जिसकी खबर काफी समय से आ रही थी. इस साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 10:24 AM

शाहरुख खान भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर हैं. देश-विदेश के लोग शाहरुख खान और उनकी फिल्मों को खूब पसंद करते हैं. बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहलाने वाले शाहरुख खान हॉलीवुड सेलेब डेविड लेटरमैन के शो में शिरकत करने वाले थे, जिसकी खबर काफी समय से आ रही थी. इस साल ईद पर डेविड ने भारत आकर शाहरुख के घर अपने शो के लिए शूटिंग भी की थी. अब लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान के एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

जी हां, शाहरुख खान हॉलीवुड होस्ट डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन के नए सीजन में नजर आएंगे. एपिसोड के ट्रेलर में डेविड को शाहरुख के बारे में बात करते हुए देखेंगे. डेविड, शाहरुख को दुनिया का सबसे पॉपुलर मूवी स्टार बता रहे हैं.

शो की बीटीएस स्टोरी में डेविड ने दिखाया कि कैसे शाहरुख को स्टेज पर बुलाने के बाद जनता खुशी से पागल हो गई थी. डेविड उन्हें देखकर कहते हैं, ‘ये अभी तक कि शायद सबसे बड़ी स्टैंडिंग ओवेशन जो मेरे शो पर हुई है.’इसके अलावा आप ट्रेलर में डेविड लेटरमैन को शाहरुख खान के घर में खाना पकाते, ईद के समय लोगों को टेरेस से विश करते और शाहरुख खान को डेविड के बारे में बात करते और बाइक चलाते देख सकते हैं.

इस ही साल जून के महीने में डेविड, शाहरुख खान के मुंबई वाले घर मन्नत में शूटिंग के लिए आए थे. डेविड ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी और फैंस का उन्हें लेकर दीवानापन अपनी आंखों से देखा था.

बता दें कि डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन पर यूएस के राष्ट्रपति बराक ओबामा, नोबेल पुरस्कार विजेता, मलाला यूसुफजई हॉलीवुड सेलेब्स जैसे जॉर्ज क्लूनी, एलेन डीजेनेरस संग कई बड़े सेलिब्रिटी शिरकत कर चुके हैं. शाहरुख खान स्टारर इस शो का एपिसोड 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

Next Article

Exit mobile version