Bigg Boss 13: कोएना मित्रा के बाहर होते ही सलमान पर भड़कीं ये एक्‍ट्रेस, कह दी ये बात

Bigg Boss 13 के वीकेंड के वार में इस बाद दो कंटेस्‍टेंट को घर से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. फैंस के लिए यह फैसला चौंकानेवाला था. रविवार को जैसे ही सलमान खान ने घर से बेघर होने के कोएना मित्रा का नाम लिया सोशल मीडिया पर यूजर्स सलमान और मेकर्स पर गुस्‍सा निकालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 8:47 AM

Bigg Boss 13 के वीकेंड के वार में इस बाद दो कंटेस्‍टेंट को घर से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया. फैंस के लिए यह फैसला चौंकानेवाला था. रविवार को जैसे ही सलमान खान ने घर से बेघर होने के कोएना मित्रा का नाम लिया सोशल मीडिया पर यूजर्स सलमान और मेकर्स पर गुस्‍सा निकालने लगे. इसे लेकर बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्‍टेंट और अभिनेत्री ने कोएना मित्रा को घर से बाहर निकालने का जिम्‍मेवार सलमान को ठहराया. उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट कर सलमान पर कोएना के बाहर होने का आरोप मढ़ा है.

सोफिया हयात ने सलमान खान पर कोएना मित्रा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. वीडियो में सोफिया कहती नजर आ रही है कि, सलमान मैं आपसे नाराज हूं क्‍योंकि आपने एक अच्‍छी कंटेस्‍टेंट के साथ भेदभाव किया.’

उनका कहना है कि, कोएना को जनता ने नहीं बल्कि उन्‍होंने घर से बेघर किया है. सोफिया ने कहा, बिग बॉस के घर में कब उन लोगों को इज्‍जत दी जायेगी जिनको इज्‍जत मिलनी चाहिये. सलमान के इस कदम से लोगों को लगेगा कि वह हिंसात्‍मक रवैये का सपोर्ट करते हैं, दर्शक ऐसे लोगों को नहीं देखना चाहते, वह अच्‍छे लोगों को देखना चाहते हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ लोगों को यह शो देखना बंद कर देना चाहिये, क्‍योंकि इसमें सच्‍चाई नहीं, सिर्फ हिंसा दिखाई जाती है.’ बता दें कि यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि कोएना का सलमान से उलझना भारी पड़ गया. कोएना के फैंस का कहना है कि सलमान का व्यवहार कोएना के प्रति काफी कठोर था. वे सिर्फ शहनाज का पक्ष ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version