इस कंटेस्‍टेंट ने खुद को लगाई थी आग, आपबीती सुन रो पड़ी नेहा कक्‍कड़, VIDEO

सिंगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ का आगाज हो चुका है. शो में इनदिनों ऑडिशन राउंड चल रहे हैं. इस बार भी शो के जज विशाल ददलानी, नेहा कक्‍कड़ और अनु मलिक हैं. इस दौरान कंटेस्‍टेंट अपने इस मंच तक पहुंचने के कठिन सफर के बारे में बता रहे हैं. हाल ही में ऑडिशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 12:57 PM

सिंगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11’ का आगाज हो चुका है. शो में इनदिनों ऑडिशन राउंड चल रहे हैं. इस बार भी शो के जज विशाल ददलानी, नेहा कक्‍कड़ और अनु मलिक हैं. इस दौरान कंटेस्‍टेंट अपने इस मंच तक पहुंचने के कठिन सफर के बारे में बता रहे हैं. हाल ही में ऑडिशन के दौरान कंटेस्‍टेंट अविनाश ने अपनी आपबीती सुनाई तो नेहा कक्‍कड़ अपने आंसू नहीं रोक पाई और रो पड़ी. विशाल ददलानी और अनु मलिक भी भावुक नजर आये. अविनाश ने बताया कि अपनी जिंदगी से निराश होकर उन्‍होंने खुद को आग लगा लिया था.

अविनाश को देखकर नेहा ने कहा,’ आपके चेहरे पर निशान हैं, क्या कोई एक्सीडेंट हुआ था?’ अविनाश बताते हैं कि ‘मेरा चेहरा जल गया था. ये आग मैंने खुद लगाई थी. मैं देख नहीं सकता. मैंने सोचा मैं जीकर क्‍या करूंगा इसलिए मैंने खुद को आग लगा ली.’

अविनाश के पिता ने बताया,’ मेरे बेटे ने जिस दिन सुसाइड किया, मैं और उसकी मां बाहर थे. घर में केरोसिन का तेल था जिसे सिर पर उड़ेलकर उसने आग लगा दी. घरवाले उसे डॉक्‍टर के पास ले गये. मैं रास्‍ते पर था, मैंने पूछा- बेटा ऐसा क्‍यों किया ? उसने मुझसे कहा- मैं जीकर क्‍या करूंगा. मैं देख नहीं सकता. मैं किसी के पास भीख नहीं मांग सकता. मैं आप पर बोझ बन गया.’

विशाल ददलानी भावुक होकर कहते हैं,’ खुद पर डाल तू नजर , हालातों से हार कर कहां चला रे, हाथ की लकीरों को मोड़ता-मरोड़ता है हौसला रे…. इंसान अगर हौसला बनाये रखे तो वह हर मुश्किल का सामना कर सकता है. आपके गाने से इस गाने का मतलब मुझे भी समझ आया है.’

नेहा कक्‍कड़ ने कहा,’ आप मुझसे वादा कीजिये कि आप दोबारा कभी भी इस तरह का कदम नहीं उठायेंगे. जिंदगी बहुत खूबसूरत है.’ अविनाश ने कहा कि वह कभी दोबारा ऐसा कदम कभी नहीं उठायेंगे.

Next Article

Exit mobile version