तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा: ”दयाबेन” दो साल बाद वापसी तो कर रही हैं लेकिन…

लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ में करीब दो साल बाद दयाबेन यानी दिशा वकानी वापसी करने जा रही है. अभिनेत्री साल 2017 में मेटरनिटी लीव पर थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटीं. उनके फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. इस बीच कई बार दिशा वकानी की वापसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 2:02 PM

लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ में करीब दो साल बाद दयाबेन यानी दिशा वकानी वापसी करने जा रही है. अभिनेत्री साल 2017 में मेटरनिटी लीव पर थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटीं. उनके फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. इस बीच कई बार दिशा वकानी की वापसी की खबरें सुर्खियों पर बनीं रही. हालांकि इस बार कंफर्म कर दिया गया है दिशा शो में वापसी कर रही हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पटानी हमेशा के लिए शो में वापसी नहीं कर रही हैं.

दिशा ने एक स्‍पेशल एपिसोड की शूटिंग कर ली है जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसे में फैंस उन्‍हें दोबारा स्‍क्रीन पर देखने के लिए उत्‍सुक हैं. लेकिन उन्‍होंने फुलटाइम के लिए शो में वापसी नहीं की है.

दिशा के पति मयूर पड्या ने बॉम्‍बे टाइम्‍स से बातचीत में कहा,’ उसने एपिसोड के एक हिस्‍से के लिए शूटिंग की है., लेकिन निर्माताओं के साथ हमारी बातचीत अभी भी अनसुलझी है. इसलिए, वह लंबे समय के लिए शो में नजर नहीं आयेंगी हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम जल्‍द एक सौहार्दपूर्ण समाधान तक पहुंच जायेंगे.’

वहीं, दूसरी तरफ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, दिशा की वापसी को लेकर खुश है. उनका मानना है कि आनेवाले दिनों में दिशा अपना फुलटाइम इस शो को देंगी. उन्‍होंने कहा,’ मुझे यह स्वीकार करना चाहिए कि हमारे बीच बातचीत चल रही है और हम जल्द ही एक समाधान तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं. हम महीनों से दिशा के साथ बातचीत कर रहे हैं. जैसा मैंने पहले कहा, शो से बड़ा कोई नहीं है.’

बता दें कि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी के लिए दिशा पटानी की कुछ शर्तें थीं, जिसमें उनकी फीस में एक बड़ी बढ़ोतरी के साथ-साथ आवश्यकता के अनुसार लचीला शूट टाइमिंग भी शामिल थी. जबकि निर्माता उसकी मांगों के साथ सहज नहीं थे, वे उसके साथ एक सौदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version