इस फिल्‍म से डेब्‍यू करेंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह, किया ये खास ट्वीट

चेन्नई : भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बाद अब उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह भी तमिल सिनेमा में डेब्‍यू करेंगे. ‘टरबनेटर’ के नाम से मशहूर हरभजन मशहूर अभिनेता संतानम की फिल्म ‘ डिकीलूना’ में काम करेंगे. फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा ,‘ हरभजन सिंह का फिल्म में अहम किरदार है.’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 2:30 PM

चेन्नई : भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बाद अब उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह भी तमिल सिनेमा में डेब्‍यू करेंगे. ‘टरबनेटर’ के नाम से मशहूर हरभजन मशहूर अभिनेता संतानम की फिल्म ‘ डिकीलूना’ में काम करेंगे.

फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा ,‘ हरभजन सिंह का फिल्म में अहम किरदार है.’ इस बीच हरभजन ने भी तमिल में ट्वीट करके निर्माताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा ,‘‘ तमिलनाडु की धरती से थलइवर, थाला और थलपति निकले हैं.’ उनका इशारा सुपरस्टार रजनीकांत , अजीत और विजय की ओर था.

बता दें कि, इरफान पठान एक तमिल फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता विक्रम के साथ सिनेमा की दुनिया में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्माताओं ने पठान के इस फिल्म से जुड़ने की घोषणा की है. इसका निर्देशन अजय गननमुथु कर रहे हैं. अभी इस फिल्म का नाम अस्थायी तौर पर ‘चियान विक्रम 58′ रखा गया है. विक्रम को उनके प्रशंसक ‘चियान’ कहते हैं.

फिल्म के सहनिर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने ट्विटर पर लिखा कि, उन्हें इरफान पठान को फिल्म में शामिल करने पर गर्व है और वे बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म में क्रिकेटर एक्शन करते नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version