नुसरत जहां ने फोटो शेयर कर मिमी चक्रवर्ती से पूछा ये सवाल, हो गईं ट्रोल…

बंगाली अभिनेत्री और TMC सांसद नुसरत जहां शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में नुसरत जहां ने अपनी कुछ तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों ने नुसरत बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस लग रही हैं. इन तसवीरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 1:54 PM

बंगाली अभिनेत्री और TMC सांसद नुसरत जहां शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में नुसरत जहां ने अपनी कुछ तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों ने नुसरत बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस लग रही हैं. इन तसवीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री की खूब तारीफ कर रहे हैं. नुसरत ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा- ‘शेड्स ऑफ लाइफ’. उन्‍होंने पांच फ्रेम में अपनी तसवीरें शेयर की हैं.

फोटो शेयर करने के बाद नुसरत जहां ने कमेंट बॉक्‍स में अपनी एक एक्‍ट्रेस दोस्‍त और सांसद मिमी चक्रवर्ती से एक सवाल भी पूछा- ‘बोनुआ क्‍या मैंने अपना मेकअप ठीक से किया है ?’ हालां‍कि मिमी ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इन तसवीरों पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसपर आलोचनात्‍मक टिप्‍पणी करते हुए उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं. इन तसवीरों में नुसरत अलग-अलग पोज़ देती नजर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मेकअप कहां किया है ? आप तो नैचुरली खूबसूरत हैं.’ एक यूजर ने लिखा,’ अब आप एक जनप्रतिनिधि हैं, आपको विकास पर ध्यान देना चाहिये. फोटोशूट में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.’

बता दें कि नुसरत जहां ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट से चुनाव लड़ा था. उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत जहां ने भारी वोटों से जीत हासिल की थी.

गौरतलब है कि, नुसरत जहां ने 19 जून को निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी. दोनों की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं. दोनों ने कुछ समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. दोनों की मुलाकात साल 2018 में दुर्गा पूजा के समय हुई थी. बता दें कि नुसरत जहां जानीमानी बंगाली एक्‍ट्रेस हैं, वहीं निखिल जैन कोलकाता के एक बिजनेसमैन हैं.

Next Article

Exit mobile version