यह है दुनिया की ”सबसे क्यूट बेबी”
क्या आप यकीन करेंगे कि मात्र छह वर्ष की अलीना यकूपोवा का पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां उसे करीब 26 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. रूस की राजधानी मॉस्को की रहनेवाली इस ब्यूटी को उसके अधिकतर फैंस ‘दुनिया की सबसे क्यूट बेबी’ बता रहे हैं. बता दें कि अलीना महज चार वर्ष की […]
क्या आप यकीन करेंगे कि मात्र छह वर्ष की अलीना यकूपोवा का पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां उसे करीब 26 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. रूस की राजधानी मॉस्को की रहनेवाली इस ब्यूटी को उसके अधिकतर फैंस ‘दुनिया की सबसे क्यूट बेबी’ बता रहे हैं. बता दें कि अलीना महज चार वर्ष की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं. वह कई फैशन कैंपेन का हिस्सा रही हैं. इनमें बच्चों के कपड़ों से जुड़े मशहूर ब्रांड मोनालिसा किड्स और ग्लोरिया जींस जैसे नाम शामिल हैं.
अपने सुनहरे बालों और खूबसूरत स्माइल से दिलों पर राज करने वाली अलीना मशहूर फैशन मैगजीन ‘इनस्टाइल’ और ‘ग्राजिया’ के लिए भी पोज दे चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हर तस्वीर को हजारों लाइक्स मिलते हैं. उनके फैंस में जर्मनी, कोस्टा रिका और यहां तक कि कैलिफोर्निया के भी यूजर्स हैं. ये फॉलोअर्स न सिर्फ उसकी तस्वीरोंं को लाइक करते हैं, बल्कि उसे प्यारेे-प्यारे कॉमेंट्स भी करते हैं. अलीना के मैनेजर रोमन कुखर की मानें, तो ‘बीते कुछ समय में अलीना की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी है. इतनी छोटी-सी उम्र में भी वह अपने काम को लेकर बेहद संजीदा हैं.
यही कारण है कि उसने फैशन इंडस्ट्री में उसने छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और लोग उसकी मासूमियत पर फिदा हैं.