14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 13 : शेफाली-शहनाज में हाथापाई, फूट-फूट कर रो पड़ी पंजाब की कैटरीना कैफ

‘बिग बॉस’ के घर के हंगामा जारी है. गुरुवार का एपिसोड बेहद धमाकेदार रहा. बिग बॉस के ओर से दिये गये सांप-सीढ़ी टास्‍क में घर में बन चुके दोनों ग्रुपों के बीच में जमकर तकरार हुई. पहले शो में कैटरीना कैफ नाम से मशहूर शहनाज गिल और सिद्धार्थ डे के बीच तीखी बहस हुई. रश्मि […]

‘बिग बॉस’ के घर के हंगामा जारी है. गुरुवार का एपिसोड बेहद धमाकेदार रहा. बिग बॉस के ओर से दिये गये सांप-सीढ़ी टास्‍क में घर में बन चुके दोनों ग्रुपों के बीच में जमकर तकरार हुई. पहले शो में कैटरीना कैफ नाम से मशहूर शहनाज गिल और सिद्धार्थ डे के बीच तीखी बहस हुई. रश्मि देसाई के बीच-बचाव के बाद दोनों एकदूसरे पर कमेंट करते रहे. लेकिन आखिर में शेफाली बग्‍गा और शहनाज गिल के बीच जमकर तकरार हुई और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. इसी दौरान उनके करेक्‍टर पर उंगली उठने बाद वह फूट-फूट कर रो पड़ीं.

दरअसल शहनाज के दोस्‍त आरती, आसिम और सिद्धार्थ शुक्‍ला लगातार शहनाज से कह रहे थे कि उन्‍हें सिद्धार्थ डे ने थप्‍पड़ जड़ा था. लेकिन उन्‍हें ऐसा नहीं लगा था. उन्‍होंने बिग बॉस से भी पूछा, हालांकि इस घटना से वह बेहद खफा थीं.

इसी वजह से सांप-सीढ़ी टास्‍क के दौरान कई बार शहनाज, सिद्धार्थ डे के सामने जाकर उन्‍हें इरिटेट करने लगी. सिद्धार्थ ने शहनाज पर कई तरह की टिप्‍पणी की. उन्‍होंने कहा- इसे लड़कों के पास जाना अच्‍छा लगता है. पारस छाबड़ा ने इसे छोड़ा तो यह मेरे पास आ गईं. शहनाज ने थोड़ी सीनाजोरी की तो शेफाली ने शहनाज पर कई पर्सनल कमेंट कर दिये. शेफाली के साथ-साथ रश्मि और देबोलीना भी शहनाज पर कमेंट कर रहे थे.

इसी बीच तकरार बढ़ने लगी और शेफाली और शहनाज के बीच हाथापाई शुरू हो गई. शहनाज ने गुस्‍से में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. हालांकि उनके दोस्‍त उन्‍हें रोकते नजर आये. जिसके बाद शहनाज ने गुस्‍से में खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और फूट-फूट कर रोने लगी. वह खुद के करेक्‍टर पर उठाये गये सवालों को दोहराती रहीं. काफी मेहनत के बाद आसिम, आरती और सिद्धार्थ शुक्‍ला ने उन्‍हें बाथरूम से बाहर निकाला.

इसके बाद शहनाज कहती नजर आईं कि उन्‍हें अब इस घर में नहीं रहना है. वहीं शेफाली ने अपना बैग पैक कर लिया. उन्‍होंने बिग बॉस पर दबाव बनाते हुए कहा कि वह इस घर से जाना चाहती हैं. उन्‍होंने कहा कि या तो आज वो (शहनाज) घर में रहेंगी या मैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें