दीपावली के पांचदिवसीय त्योहारों का सबसे आखिरी दिन भाई दूज का होता है. मंगलवार को देशभर में भाई दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने ‘भाई फोंटा’ उत्सव मनाया.
नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने कोलकाता के एक वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ यह उत्सव मनाया. आपको बता दें कि भाई-बहन के प्यार का त्योहार माना जाता है. दीपावली के दो दिन बाद मनाये जाने वाले इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों के लिए लंबी आयु की कामना करती हैं.
Kolkata: Trinamool Congress MPs Nusrat Jahan and Mimi Chakraborty participate in 'Bhai Phonta' celebration at an old age home. #WestBengal pic.twitter.com/jqjS7xsmCk
— ANI (@ANI) October 29, 2019
मालूम हो कि नुसरत जहां आये दिन हिंदू त्योहारों में खुलकर हिस्सा लेती हैं. इसके पहले तृणमूल कांग्रेस की युवा सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां के दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया था.
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भगवान की स्पेशल चाइल्ड हैं, जो हर त्योहार में हिस्सा लेती हैं. मैं मानवता और मोहब्बत में विश्वास रखती हूं. नुसरत जहां ने आगे कहा कि वह काफी खुश हैं और किसी भी विवाद से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.