दिवाली में बिग बी ने क्यों कहा- जनता जनार्दन होती है, उनके साथ बहस नहीं करना चाहिए
मुंबई: पर्यावरण जागरूकता को लेकर तमाम संदेशों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद इस दिवाली लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. दिवाली की रात अधिकांश शहरों में पॉल्यूशन स्तर अपनी तय सीमा से काफी ज्यादा पाया गया. इसमें भी अव्वल रही राजधानी दिल्ली जहां एयर पॉल्युशन इंडेक्स सर्वाधिक रहा. लेकिन व्यापारिक नगरी मुंबई ने अपेक्षाकृत […]
मुंबई: पर्यावरण जागरूकता को लेकर तमाम संदेशों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद इस दिवाली लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. दिवाली की रात अधिकांश शहरों में पॉल्यूशन स्तर अपनी तय सीमा से काफी ज्यादा पाया गया. इसमें भी अव्वल रही राजधानी दिल्ली जहां एयर पॉल्युशन इंडेक्स सर्वाधिक रहा. लेकिन व्यापारिक नगरी मुंबई ने अपेक्षाकृत ज्यादा सावधानी दिखाई.
सदी के महानायक का ये ट्वीट चर्चा में
इस संबंध में महानायक अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट काफी चर्चा में है. दिवाली के एक दिन बाद बिग बी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मेरे पूरे मुहल्ले में दिवाली के दिन और उसके बाद वाले दिन भी जहां हजारों सुनाई देते थे वहीं इस बार ये दिवाली केवल 04 बार पटाखों की आवाज आई और उसके बाद केवल दो.
T ३५३३ – 3533 – मेरे पूरे मुहल्ले में दिवाली के दिन , और उसके बाद वाले दिनों में ,जहाँ हज़ारों सुनायी देते थे , केवल ४, four पटाखे सुनाई दिए … आज केवल दो २ …
ये असम्भव है , लेकिन सम्भव हो गया ।
जनता जनारधन होती है …. उसके साथ बहस नहीं करना चाहिए !! pic.twitter.com/9FUL0e1d8P— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 29, 2019
बिग ने आगे लिखा कि ये असम्भव है लेकिन संभव हो गया. बिग बी ने ये भी कहा कि जनता जनार्दन होती है, उनके साथ बहस नहीं करनी चाहिए.
सोशल मीडिया में एक्टिव हैं अमिताभ
बता दें कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शूटिंग के बाद वो ट्विटर के माध्यम से अपने प्रशंसकों से बातचीत करते हैं और उनके सवालों का जवाब भी देते हैं. यही नहीं, अमिताभ ट्विटर पर प्रशंसकों के लिए अपनी जिंदगी और शूटिंग से जुड़ी रोचक जानकारियां भी साझा करते रहते हैं.