कल्कि कोचलिन ने शेयर की ”गुड न्यूज’, ट्रोलर्स बोले- आपके हसबैंड कहां हैं?
मुंबई: शंघाई फेम बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों से गुजर रही है. कल्कि कोचलिन प्रेग्नेटं हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी को लेकर अपने अनुभव और लोगों की प्रतिक्रिया पर उन्होंने पिकंविला से लंबी बातचीत की. उन्होंने पहली बार प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने […]
मुंबई: शंघाई फेम बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों से गुजर रही है. कल्कि कोचलिन प्रेग्नेटं हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी को लेकर अपने अनुभव और लोगों की प्रतिक्रिया पर उन्होंने पिकंविला से लंबी बातचीत की. उन्होंने पहली बार प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया.
प्रेग्नेंसी को लेकर ये बोलीं कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन ने कहा कि जब मुझे पहली बार इस बारे में पता चला तो मैंने इसपे यकीन नहीं किया क्योंकि मैंने इसकी कोई प्लानिंग नहीं की थी. इसलिए मैंने डॉक्टर से मिलकर दोबारा परीक्षण किया. जब कन्फर्म हो गया तो मैं खुश हो गयी. हालांकि मैंने पहली बार में इस पर यकीन नहीं किया था. उन्होेंने कहा कि, मैं अपनी जिंदगी में आए इस बदलाव को एन्जॉय कर रही हूं.
लोग पूछते हैं कि हसबैंड कहां है आपका
कल्कि कोचलिन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी और मां बनने की सही उम्र के बारे में फैले भ्रम तथा पूर्वाग्रह को खत्म किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं इस उम्र में मां बनने जा रही हूं और मुझे कुछ भी अजीब नहीं लगता. बता दें कि कल्कि कोचलिन शादीशुदा नहीं हैं इसलिए कुछ लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया है. इस बारे में बात करते हुए कल्कि कोचलिन ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर पूछते हैं कि आपका हसबैंड कहां हैं?
परिवार और दोस्तों ने किया पूरा सपोर्ट
कल्कि कोचलिन ने कहा कि, लोगों ने जरूर सोशल मीडिया में उनके शादी के बिना प्रेग्नेंट होने पर निशाना साधा लेकिन उनके दोस्त, करीबी लोग और परिवार काफी सर्पोटिव रहा. यहां तक कि उनके पड़ोसी भी काफी सहयोगी रवैया दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये काफी प्यारा अहसास है.
ट्रोलर्स को लेकर उन्होंने कहा कि क्योंकि आप सेलिब्रिटी नहीं हैं इसलिए आप प्रेग्नेंट नहीं हैं तब भी लोग आपको ट्रोल करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का अपना विचार है और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है.