VIDEO: शाहरुख खान के बर्थडे पर उनके नाम से जगमगाया बुर्ज खलीफा

शनिवार, 2 नवंबर को बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान का बर्थडे था. करोड़ों सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाले शाहरुख की लोकप्रियता देश-दुनिया में कितनी है, इसकी बानगी हाल ही में एक वीडियो के जरिये देखने को मिली. सोशल मीडिया पर एक वीडियाे वायरल हो रहा है, जिसमें दुबई में शाहरुख खान का बर्थडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2019 10:19 AM

शनिवार, 2 नवंबर को बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान का बर्थडे था. करोड़ों सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाले शाहरुख की लोकप्रियता देश-दुनिया में कितनी है, इसकी बानगी हाल ही में एक वीडियो के जरिये देखने को मिली.

सोशल मीडिया पर एक वीडियाे वायरल हो रहा है, जिसमें दुबई में शाहरुख खान का बर्थडे बड़े धूम-धाम से मनाया जाता नजर आ रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर आकर्षक लाइट एंड फाउंटेन शो के जरिये शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी गई है.

इस वीडियो में बुर्ज खलीफा में ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान’ लिखा आता है. इसके बाद ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ लिखा आता है.

वीडियो में शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘धूम-ताना’ भी बज रहा है. इस दौरान शाहरुख के फैन्स भी वहां मौजूद थे और सभी उस लम्हे को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे.

शाहरुख ने खुद यह वीडियो शेयर करतेहुए सभी को इस प्यार के लिएशुक्रिया अदा किया है.

Next Article

Exit mobile version