Bigg Boss 13: Shocking! बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया घर से बेघर
‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में वाईल्ड कार्ड इंट्री से नये सदस्यों ने बिग बॉस के घर पर कदम रखा है. इन सदस्यों ने भी माना कि सिद्धार्थ शुक्ला एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिग […]
‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में वाईल्ड कार्ड इंट्री से नये सदस्यों ने बिग बॉस के घर पर कदम रखा है. इन सदस्यों ने भी माना कि सिद्धार्थ शुक्ला एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिग बॉस ने सिद्धार्थ के रवैये से नाराज होकर उन्हें घर से बाहर जाने का फरमान सुनाते हैं. यह वाकई बाकी कंटेस्टेंट के साथ दर्शकों के लिए भी चौंकानेवाला है. उन्हें यह सजा मंगलवार के यानी आज मिलेगी.
दरअसल, बिग बॉस के नियमों के अनुसार घर के अंदर फिजिकल वायलेंस की कोई जगह नहीं है. कंटेस्टेंट के बीच कितना भी झगड़ा क्यों न हो, लेकिन वह किसी दूसरे कंटेस्टेंट को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं.
लेकिन अगर कोई कंटस्टेंट ऐसा करता है तो उसकी सजा है घर से बेघर होना. इस बार कुछ ऐसा ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुआ है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज गिल काफी भावुक नजर आ रही हैं. बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देंगे जिसमें कई कंटेस्टेंट के बहच लड़ाई हो जायेगी. लेकिन यह लड़ाई ऐसा मोड़ लेगी कि सदस्यों की तीखी बहस हाथापाई का रूप ले लेगी.
https://twitter.com/BiggBossFever/status/1191462303218180096?ref_src=twsrc%5Etfw
टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला आपा खो बैठते हैं और वायलेंट हो जाते हैं. उनका गुस्सा इतना बढ़ जायेगा कि वह हाथापाई कर बैठेंगे. जिसके बाद बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को लिविंग एरिया में बुलायेंगे और घोषणा करेंगे- जिस तरह सिद्धार्थ ने टास्क में छीना-झपटी की वो सरासर निंदनीय है. बिग बॉस खुद सिद्धार्थ को घर से बेघर करते हैं.
हालांकि, खबरों की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला को भी रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ सीकेट रूम में भेज दिया गया है.