PM Modi को धमकी देनेवाली Rabi Pirzada का Video Leak, किया इंडस्ट्री छोड़ने का एलान, कहा- अल्लाह माफ करें
पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा ने अपनी अंतरंग तस्वीरें और न्यूड वीडियोज लीक होने के बाद ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी है.
पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा ने अपनी अंतरंग तस्वीरें और न्यूड वीडियोज लीक होने के बाद ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ दी है.
उन्होंने लिखा, अल्लाह मुझे मेरे गुनाहों के लिए माफ करे. गौरतलब हैकि पीरजादा ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांप-घड़ियाल से धमकाया था.
रबी ने ट्वीट किया- मैं रबी पीरजादा इंडस्ट्री छोड़ रही हूं. अल्लाह मेरे पाप को माफ करे और लोगों का मेरे प्रति नजरिया बदले.
रबी ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी डिलीट कर दी है और अब ब्लैक बैकग्राउंड किया है. इसके साथ ही रबी ने लिखा, मैं जो हूं इसके लिए मुझे माफ करें.
दरअसल, बीते हफ्ते रबी का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वो टॉपलेस अवस्था में डांस करती दिख रही थीं. इसके बाद पाकिस्तान में उनकी जमकर आलोचना हुई और साथ ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था.