म्‍यूजिक डायरेक्‍टर ने 3 अंडों की सफेदी के लिए चुकाये 1672 रुपये, बिल वायरल

विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रजिवानी ने बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में सुपरहिट म्‍यूजिक दिया है. वह अक्‍सर किसी ने किसी रियेलिटी शो को जज करते नजर आते थे. अब शेखर अपने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये सुर्खियों में आ गये हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर एक बिल पोस्‍ट किया है. इस बिल में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 9:59 AM

विशाल शेखर के जोड़ीदार शेखर रजिवानी ने बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में सुपरहिट म्‍यूजिक दिया है. वह अक्‍सर किसी ने किसी रियेलिटी शो को जज करते नजर आते थे. अब शेखर अपने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये सुर्खियों में आ गये हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर एक बिल पोस्‍ट किया है. इस बिल में तीन अंडों की कीमत लिखी गई है जिसे देखकर आप भी चौंक जायेंगे. सिर्फ 3 अंडों के सफेद हिस्‍से के लिए शेखर को 1672 रुपये चुकाने पड़े हैं. उनका यह बिल तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह बिल अहमदाबाद के हयात रीजेंसी होटल का है. इस बिल को शेयर करते हुए शेखर ने ट्विटर पर लिखा,’ 3 अंडों की सफेदी के लिए 1672 रुपये ? यह जरूरत से ज्‍यादा महंगा खाना है.’ यूजर्स उनके इस पोस्‍ट पर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ 5 स्‍टार होटल में अंडे खाने जाने की क्‍या जरूरत थी, खाने थे तो ठेले वाले के पास जाते 3 अंडे 15 रुपये के और साथ में प्‍याज, काला नमक और पुदीने और धनिया की चटनी अलग से.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ये कौन सी गैस और पानी में उबाले होंगे ? जबरदस्‍त लूट है.’ वहीं कई यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि ऑर्डर करने के से पहले रेट नहीं पूछा था क्‍या ?

राहुल बोस ने दो केले के चुकाये थे इतने दाम

बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस को एक होटल ने 2 केलों के बदले 442 रुपये का बिल थमाया था. राहुल बोस ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि बाद में एक्‍साइज एंड टेक्‍सेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ द्वारा सीजीएसटी की धारा 11 के उल्‍लघंन के लिए होटल को जिम्‍मेदार ठहराया गया और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. दरअसल राहुल बोस अपनी किसी फिल्‍म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. ऐसे में वे एक 5 स्‍टार होटल में रूके थे. लेकिन होटल के ए‍क बिल ने उन्‍हें हैरान कर दिया था.

5 स्‍टार होटल के खाने में कीड़े

प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा बीते दिनों अहमदाबाद के एक होटल में ठहरी थीं. यहां मीरा ने खाने का ऑर्डर किया था लेकिन उन्‍हें जो खाना परोसा गया उसमें कीड़े थे. मीरा ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,’ अहमदाबाद के एक होटल में रुकी. मैंने रूम सर्विस से खाना ऑर्डर किया. मुझे खाने में कीड़े मिले.आप सभी ध्‍यान दें, इसे इग्‍नोर नहीं किया जा सकता है. हम होटल में रूकते हैं और इतने पैसे देते हैं और ये लोग हमें कीड़ा लगा खाना खिलाते हैं. मैं इस होटल में पिछले एक हफ्ते से रूकी हुई हूं.’

Next Article

Exit mobile version