मुंबई : फिल्मकार करण जौहर ने बॉलीवुड में महिला और पुरुष कलाकारों के वेतन में भेदभाव के मुद्दे पर कहा कि ‘धर्मा प्रोडक्शन’ हमेशा यह सुनिश्चित करता है कि वेतन को लेकर कोई भेदभाव ना हो.
करण के अनुसार उनका प्रोडक्शन हाउस हमेशा यह लोकाचार कायम रखता है कि पुरुष और महिला दोनों को ‘उनकी कला, योग्यता, क्षमता के लिए भुगतान किया जाए.’
फिल्मकार ने पत्रकारों से कहा, हम सब यहां कमर्शियल और कलात्मक दोनों फायदों के लिए हैं. हममें से कोई भी केवल किसी एक के लिए यहां नहीं है. जहां तक महिला केन्द्रित फिल्मों की बात है, हम हमेशा कोशिश करते हैं कि हमारी ओर से कोई भेदभाव ना हो.
करण ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के ट्रेलर लॉन्च पर यह बयान दिया. फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.
करण के सामान वेतन के बयान का मौके पर मौजूद अक्षय कुमार ने समर्थन करते हुए कहा, मैंने धर्मा और अन्य कॉरपोरेट(हाउस) के साथ काम किया है. वह सब कुछ तय करते हैं और करण ने जो कहा मैं उससे खुश हूं. वह एकदम सही हैं. ऐसा ही होना चाहिए और भविष्य में भी ऐसा ही होगा.
मौके पर मौजूद करीना और कियारा से ना इस संबंध में कोई सवाल किया गया और ना ही खुद से उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी की.