मुम्बई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब भी आईसीयू में भर्ती हैं लेकिन उनकी हालत में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं. गौरतलब है कि 90 वर्षीय गायिका ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने कहा, उनकी हालत अब भी स्थिर है. वह अब भी आईसीयू में हैं. उनकी हालत बेहतर हो रही है. हम आपसे परिवार की निजता का ख्याल रखने का आग्रह करते हैं.
सूत्र ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है या नहीं. मंगेशकर रविवार रात से वेंटिलेटर पर थी. मंगेशकर की भांजी रचना शाह ने कहा कि गायिका की हालत में सुधार हो रहा है. शाह ने कहा, दीदी की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है. भगवान की दया है. प्रार्थना और प्रियजन फरिश्तों की तरह हैं. मैं उनका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम हैं.
सात दशक से अधिक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीतों को अपनी आवाज दी है. वह भारतीय सिनेमा के महानतम गायकों में एक मानी जाती हैं. उन्हें 2001 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मिला था.