14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”तारक मेहता…” को अब इस एक्‍ट्रेस ने भी कहा अलविदा, ये है वजह!

‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ पिछले काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो टीआरपी की लिस्‍ट में भी टॉप पर बना हुआ है. बीतें दिनों यह शो दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी को लेकर सुर्खियों में था. अब शो में बावरी का किरदार निभानेवाली एक्‍ट्रेस मोनिका भदोरिया ने शो को अलविदा […]

‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ पिछले काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो टीआरपी की लिस्‍ट में भी टॉप पर बना हुआ है. बीतें दिनों यह शो दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी को लेकर सुर्खियों में था. अब शो में बावरी का किरदार निभानेवाली एक्‍ट्रेस मोनिका भदोरिया ने शो को अलविदा कह दिया है.

यह प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका है. स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के मुताबिक, मोनिका अपनी फीस से खुश नहीं थीं. वह मेकर्स से हाइक की मांग कर रही थी. लंबी बातचीत के बाद जब बात नहीं बनीं तो उन्‍होंने शो छोड़ दिया.

वहीं शो की अभिनेत्री से जब इस बारे में बात की गई तो उन्‍होंने शो छोड़ने की खबरों को कंफर्म किया. उन्‍होंने बातचीत में बताया कि,’ यह शो और मेरा करेक्‍टर निश्चित रूप से मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं एक बेहतर पे स्‍केल की तलाश में थी लेकिन इसके लिए वह सहमत नहीं थे.’

उन्‍होंने आगे कहा कि,’ मुझे इस शो में वापस आने में कोई दिक्‍कत नहीं हैं अगर वो मेरा पे-स्‍केल बढ़ा दें तो. लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होनेवाला है. अब मैं इस शो का हिस्‍सा नहीं हूं.’ बता दें कि मोनिका ने इसी शो से डेब्‍यू किया है.

मोनिका पिछले 6 साल से इस शो का हिस्‍सा थीं. उन्‍होंने शो का आखिरी एपिसोड 20 अक्‍टूबर को शूट किया. शो में उनके किरदार को बेहद पसंद किया जाता है. शों में बावरी और बाघा की कैमेस्‍ट्री लोगों को भाती है, वहीं जेठालाल का बावरी का नया नया नाम रखना भी दर्शकों को खूब हंसाता था.

बता दें कि मोनिका से पहले इस शो को टप्‍पू यानी भव्‍य गांधी और निधि भानुशाली ने भी अलविदा कह दिया है. दिशा वकानी भी लंबे समय से शो गायब हैं. हालांकि हाल ही में उनकी थोड़ी सी झलक देखने को मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें