सोना और स्पा लेना टीवी एक्ट्रेस वृषिका को रखता है तरोताजा

‘इश्कबाज’, ‘सतरंगी ससुराल’ आदि शोज का हिस्सा अभिनेत्री वृषिका मेहता धारावाहिक ‘ये तेरी गलियां’ में पुचकी के किरदार में नजर आ रही हैं. वृषिका छोटी-छोटी बातों में खुश होने का बहाना ढूंढ़ती हैं. यही उनकी मीठी मुस्कान का राज है. वृषिका का कहना है कि खुद को खोजना, खुद के साथ समय बिताना, आज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 12:58 PM

‘इश्कबाज’, ‘सतरंगी ससुराल’ आदि शोज का हिस्सा अभिनेत्री वृषिका मेहता धारावाहिक ‘ये तेरी गलियां’ में पुचकी के किरदार में नजर आ रही हैं. वृषिका छोटी-छोटी बातों में खुश होने का बहाना ढूंढ़ती हैं. यही उनकी मीठी मुस्कान का राज है.

वृषिका का कहना है कि खुद को खोजना, खुद के साथ समय बिताना, आज के समय में सबसे जरूरी है. जब आप खुद के साथ समय बिताते हैं, तो आप खुद को समझ पाते हैं. आप खुद के लिए क्या चाहते हैं, इसे जान पाते हैं. हमारा काम बहुत हेक्टिक होता है, इसलिए जब भी मुझे समय मिलता है, मैं जम कर सोती हूं. सोने से रिफ्रेश हो जाती हूं. उसके बाद मुझे जो समय मिलता है, उसमें फ़िल्म या स्पा सेंटर जाती हूं. एक एक्टर के तौर पर मेरे दोनों ही मेरे लिए ज़रूरी हैं. दिमाग के साथ शरीर तरोताजा हो जाता है. फ़िल्म देखने से एक्टिंग टैलेंट में निखार आता है. यह समझने में मदद मिलती है कि हमारे काम और इंडस्ट्री में क्या चलन है.

आगे वृषिका ने कहा कि हमें अच्छा दिखने के लिए स्वस्थ बने रहना जरूरी है. इसमें मुझे स्पा से बड़ी मदद मिलती है. इसके अलावा मुझे अपने दोस्तों और करीबी लोगों से मिलना-जुलना अच्छा लगता है. अच्छी बात यह है कि मेरे दोस्त और परिवार मुझे बहुत चाहते हैं. मेरे काम को भी समझते हैं, इसलिए वे मेरी सुविधानुसार समय निकालते हैं. मैं घर से शूटिंग के लिए जाते समय या लंच ब्रेक में अपने लोगों से फ़ोन के ज़रिये टच में रहती हूं. अपनी जिंदगी में मैं छोटे-छोटे पलों को भी खुशी से जीने के बहाने ढूंढ़ती हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि यह जीवन कितना अनमोल है. इसे मुझे बेकार की बातों में बर्बाद नहीं करना है.

Next Article

Exit mobile version