10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक गायिका चंदन तिवारी को मिला भोजपुरी कोकिला सम्मान

संगीत नाटक अकादमी के बिस्मिल्ला खान पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध युवा लोक गायिका चंदन तिवारी को भोजपुरी कोकिला सम्मान से सम्मानित किया गयाहै. यह सम्मान पश्चिम बंग भोजपुरी परिषद की ओर से कोलकाता में एक समारोह आयोजित कर दिया गया. पश्चिम बंग भोजपुरी परिषद बंगाल में भोजपुरी भाषियों का प्रतिष्ठित और चर्चित संगठन है, जो […]

संगीत नाटक अकादमी के बिस्मिल्ला खान पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध युवा लोक गायिका चंदन तिवारी को भोजपुरी कोकिला सम्मान से सम्मानित किया गयाहै. यह सम्मान पश्चिम बंग भोजपुरी परिषद की ओर से कोलकाता में एक समारोह आयोजित कर दिया गया.

पश्चिम बंग भोजपुरी परिषद बंगाल में भोजपुरी भाषियों का प्रतिष्ठित और चर्चित संगठन है, जो पिछले करीब पांच दशक से सरोकार के साथ सक्रिय है. इस संस्था द्वारा भोजपुरी की चर्चित पत्रिका भोजपुरी माटी का प्रकाशन होता रहा है.

चंदन तिवारी को यह सम्मान निरंतर अपने उद्यम और लगन से भोजपुरी लोकगीतों को स्त्रीविरोधी छवि से मुक्त कराने के लिए किये गए प्रयास और उसमें योगदान के लिए प्रदान किया गया है.

चंदन को यह सम्मान कोलकाता के महाजाति सदन में एक भव्य समारोह आयोजित कर बंगाल पुलिस के महानिदेशक मृत्युंजय सिंह, भोजपुरी के विद्वान लेखक अनिल ओझा नीरद, परिषद के जेपी सिंह और सभाजीत मिश्र द्वारा प्रदान किया गया.

सम्मान मिलने के बाद चंदन ने कहा कि यह भरोसे का सम्मान है और मैं कोशिश करूंगी कि ऐसे सम्मान के मान-मर्यादा की रक्षा आजीवन करूं.

यहां बताते चलेंं कि अभी हाल ही में चंदन तिवारी को दो प्रतिष्ठित सम्मान मिले थे. भारत सरकार के संगीत नाटक अकादमी द्वारा बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार दिया गया था. उसके पहले बीएजी फिल्म्स के द्वारा श्रेष्ठ पारम्परिक लोकगायिका का सम्मान चंदन तिवारी को मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें