9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Emmy Awards 2019: नवाजुद्दीन की ‘मैक माफिया’ ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार

न्यूयाॅर्क में आयोजित इंटरनेशल एमी अवार्ड 2019 में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ब्रिटिश वेब सीरीज ‘मैक माफिया’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज कापुरस्कार मिला है. इसकी जानकारी नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर दी. नवाजुद्दीन ने समारोह में अवार्ड लेते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट किया- मुझे यह बताते […]

न्यूयाॅर्क में आयोजित इंटरनेशल एमी अवार्ड 2019 में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ब्रिटिश वेब सीरीज ‘मैक माफिया’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज कापुरस्कार मिला है. इसकी जानकारी नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर दी. नवाजुद्दीन ने समारोह में अवार्ड लेते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट किया- मुझे यह बताते हुएबड़ी खुशी हो रही है कि न्यूयाॅर्क में आयोजित हो रहे एमी नेशनल अवार्ड में मुझे ‘मैक माफिया’ में मेरे काम के लिए सम्मानित किया गया है. मेरे साथ मेरे मनपसंदीदा निर्देशक जेम्स वाटकिंस!

गौरतलब है कि ‘मैक माफिया’ अंडरवर्ल्ड क्राइम पर आधारित वेब सीरीज है. इस सीरीज को जेम्स वाटकिंस ने निर्देशित किया था. वहीं, इस बार के एमीअवार्ड्स भारत के लिए भी बेहद खास रहा.

इस बार अवार्ड शो में ‘सैक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ सीरीज को भी नॉमिनेट किया गया था. इस अवार्ड समारोह में भारत की तरफ से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा करण जौहर, जोया अख्तर और राधिका आप्टे भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें