झलक के स्टेज पर सनी ने लगाए ठुमके
टी.वी शो झलक दिखला जा 6 के शनिवार के एपिसोड में सनी लियोन ठुमके लगाती नजर आएंगी. ‘झलक दिखला जा’ को मनीष पॉल और कॉमेडियन कपील शर्मा होस्ट कर रहे हैं. दोनों ने सनी के साथ डांस की पेशकश की. पर सूनने में आया है कि सनी ने ऐसा प्रैंक खेला है कि सब हैरान […]
टी.वी शो झलक दिखला जा 6 के शनिवार के एपिसोड में सनी लियोन ठुमके लगाती नजर आएंगी.
‘झलक दिखला जा’ को मनीष पॉल और कॉमेडियन कपील शर्मा होस्ट कर रहे हैं. दोनों ने सनी के साथ डांस की पेशकश की. पर सूनने में आया है कि सनी ने ऐसा प्रैंक खेला है कि सब हैरान रह गए. हुआ कुछ यू कि मनीष और कपिल सनी के साथ डांस परफॉर्मेंस के लिए काफी उत्साहित थे. पर गाना की बात आई तो बात बजा भाई-बहन का. गाना सुनकर तो कपिल ने कनी काट ली और स्टेज को मनीष के लिए छोड़ दिया और यह देख मनीष हक्के-बक्के रह गए.
अब यह तो शनिवार के एपिसोड में ही देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि झलक के पहले एपिसोड में जैकेलिन फर्नाडिंस भी डांस करती नजर आई थी. और इस हफ्ते सनी लियोन झलक में अपनी खूबसूरती के साथ चार-चांद लगाने वाली है. सबको इस वीकएंड पर सनी के डांस और सिक्रेट जानने का इंतजार रहेगा.