22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 13 : अरहान के ”सड़क पर आ गई थी” वाले बयान पर भड़के रश्मि के भाई, बताई पूरी सच्‍चाई

‘बिग बॉस 13’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच भी सबकुछ ठीक हो गया है और दोनों की बातचीत भी शुरू हो गई है. सलमान खान के खुलासे के बाद रश्मि अपसेट हुईं लेकिन फिर ‘भाईजान’ के समझाने के बाद सब नॉर्मल हो गया. अब रश्मि के भाई […]

‘बिग बॉस 13’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. रश्मि देसाई और अरहान खान के बीच भी सबकुछ ठीक हो गया है और दोनों की बातचीत भी शुरू हो गई है. सलमान खान के खुलासे के बाद रश्मि अपसेट हुईं लेकिन फिर ‘भाईजान’ के समझाने के बाद सब नॉर्मल हो गया. अब रश्मि के भाई गौरव देसाई का बयान सामने आया है.

बीते दिनों अरहान को कहते सुना गया था कि रश्मि देसाई सड़क पर आ गई थीं और उन्‍हें संभाला. अरहान की इन बातों को सुनकर गौरव भड़क गये हैं और उन्‍होंने अरहान की इन बातों को पूरी तरह झूठ बताया है.

स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में गौरव ने कहा,’ मेरी बहन कभी भी सड़क पर नहीं आई थी. मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि यह इंसान मेरी बहन की छवि को क्‍यों नुकसान पहुंचा रहा है. अपने पार्टनर के मुंह से इस तरह की बातें सुनना साधारण नहीं है. वीकेंड के वार में जो हुआ उससे हम वैसे भी परेशान है और फिर इस तरह की बातें. यह बेतुकी बातें हैं.’

गौरव ने रश्मि के घर के सफर के बारे में बात करते हुए कहा,’ मैंने घर में उन्‍हें कई बार खुद का स्‍टैंड लेते देखा है लेकिन कई बार वह कहीं खो जाती हैं. उन्‍हें समझना होगा कि वह एक योद्धा है और अकेले ही किसी भी परिस्थिति से लड़ सकती हैं. उन्‍हें किसी भी सहारे की जरूरत नहीं है.’

गौरव ने इससे पहले अरहान ही पोल खुलने के बाद कहा था,’ मैं खुद इस बात के सामने आने से हैरान हूं. मुझे इस बारे में पता नहीं था. जो कुछ भी हुआ उसने लोगों को परेशान कर दिया है. फिलहाल वह घर के अंदर है और हम लोगों की दुआएं हमेशा उसके साथ है. उन्‍हें बाहर आने दीजिये उसके बाद ही हम जान पायेंगे कि उनकी राय क्‍या है.’

बता दें कि,अरहान ने रश्मि को बिग बॉस हाउस में प्रपोज किया था, लेकिन उन्‍होंने उनसे कुछ बातें छुपाई थीं. सलमान खान ने वीकेंड के वार में खुलासा करते हुए रश्मि को बताया था कि अरहान शादीशुदा हैं और उनका एक बच्‍चा भी है. अरहान ने माना कि वह यह बात रश्मि को बता नहीं पाये थे. वहीं रश्मि ने सलमान का धन्‍यवाद किया था. हालांकि फिर सलमान ने दोनों को समझाया कि जिंदगी की नयी शुरूआत से पहले हर बात क्लियर होनी चाहिये.

बताते चलें कि, अरहान ने पोल खुलने के बाद शेफाली बग्‍गा से बड़ी बात कह दी थी. अरहान ने कहा था कि, रश्मि देसाई खत्‍म हो गई थीं. वह सड़क पर आ गईं थीं. मैं जब उससे मिला था उसके अकाउंट में जीरो बैलेंस था. मैं उसे वहां से यहां तक कैसे लेकर आया हूं, मैं ही जानता हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें