हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल-फिलहाल सक्रिय राजनीति में आने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स हम जैसे बच्चों के वश की नहीं है. सपना ने यह कहते हुए भविष्य का संकेत भी दे दिया कि पॉलिटिक्स में आना होगा तो पहले होमवर्क करेंगी, जिससे शानदार तरीके से इंट्री कर सकें.
सपना रविवार की रात संत बद्री विशाल के नया चौक स्थित आवास पर पहुंची थीं. पहले कांग्रेस, फिर भाजपा की सदस्यता को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बनीं सपना ने अभी पूरा फोकस काम पर ही होने की बात कही.
सपना ने कहा कि,’ मेरे लिए मेरा काम ही प्रॉयरिटी में है. आगे अच्छे-अच्छे गीत और फिल्में मनोरंजन के लिए लोगों के बीच आऊंगी. अभी मेरा पूरा ध्यान अपने फ्यूचर पर है. खुद को स्टेबलिश करना चाहती हूं. अपने कल्चर को लेकर कुछ काम करना चाहती हूं. बिग बॉस के घर से लौटी सपना ने कहा कि वहां से बहुत कुछ सीखने को मिला. स्वीकार किया कि वहां का माहौल इस क्षेत्र के युवाओं के लायक नहीं है.
गायक व नेता मनोज तिवारी से अच्छे संबंधों के कारण भाजपा से जुड़ने के सवाल को टाल दिया. कहा कि मनोज तिवारी से करीब तीन साल से संबंध है. अभी केवल भाजपा की सदस्यता ली है. सक्रिय राजनीति में जाने का इरादा नहीं है. मुझे लगा कि लोगों के हित में कुछ काम होना चाहिए. जब अपने काम से सन्यास लूंगी, तब राजनीति में जाने की सोचूंगी. वह भी पद के लिए नहीं. कांग्रेस की सदस्यता पर कहा कि केवल इश्यू बनाया गया था.
बलिया में गोशाला निर्माण में करेंगी सहयोग
सपना चौधरी बलिया में गोशाला निर्माण में सहयोग करेंगी. इसी उद्देश्य से वह निजी कार्यक्रमों की व्यस्तता के बाद संत बद्री विशाल से मिलने उनके आवास पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि महाराज जी ने 108 गोशालाएं बनवाने का संकल्प लिया है. हमारे हरियाणा में गोरक्षा और गोपालन पुण्य माना जाता है, इसलिए इस कार्य में सहयोग करने आयी हूूं.