EX गर्लफ्रेंड ने अरहान पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- वो इंटीमेट होना चाहता था

सलमान खान ने बीते दिनों अरहान खान के बारे में कई खुलासे किये थे. अरहान ने रश्मि देसाई को शो में प्रपोज किया था. इसके बाद अरहान की शादी और बच्‍चे का सच सामने आया और फिर रश्मि के भाई ने ‘बिग बॉस’ में कहा कि अरहान का परिवार उनके घर पर रह रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 10:36 AM

सलमान खान ने बीते दिनों अरहान खान के बारे में कई खुलासे किये थे. अरहान ने रश्मि देसाई को शो में प्रपोज किया था. इसके बाद अरहान की शादी और बच्‍चे का सच सामने आया और फिर रश्मि के भाई ने ‘बिग बॉस’ में कहा कि अरहान का परिवार उनके घर पर रह रहा है. अब अरहान की एक्‍स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ ने चौंकानेवाला खुलासा किया है.

अमृता लगातार अरहान को लेकर कोई ने कोई बयान देकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब अमृता ने अरहान पर इंटीमेट होने का आरोप लगाया है. स्‍पॉटब्‍वॉय को दिये एक इंटरव्‍यू में अमृता ने अरहान पर कई आरोप लगाये हैं.

अमृता ने कहा,’ अरहान ने मेरे साथ मलाड स्थित फ्लैट में इंटीमेट होने की कोशिश की थी. यह चौंकानेवाला था. मैं बताना चाहती हूं कि तब तक हमदोनों का ब्रेकअप हो चुका था. आप सोच सकते हो कि वह कैसा इंसान हैं. ब्रेकअप के बाद भी मैंने अरहान से बात करना बंद नहीं किया था.’

इससे पहले भी अमृता ने अरहान पर कई आरोप लगाये थे. अमृता ने कहा था,’ अमृता ने कहा,’ अरहान की शादी साल 2011 में हो गई थी. वह ऐसा इंसान है जो लड़कियों का इस्‍तेमाल अपने करियर और रुपयों के लिए करता है. बिग बॉस में जाने से पहले पांच महीने तक वो मेरे संपर्क में था. उसने मुझसे पांच लाख रुपये लिये थे, पांच सालों में मैंने अरहान पर कितने पैसे खर्च किये जिसका कोई हिसाब नहीं है.’

बता दें कि, बिग बॉस में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री से पहले अरहान ने अमृता के एक्‍स गर्लफ्रेंड और पैसे लेने के दावों को झूठा करार दिया था. उन्‍होंने कहा था,’ मैं नहीं पता अमृता कौन हैं. मैंने कभी उन्‍हें डेट नहीं किया तो लिव-इन में रहने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. ऐसा होना लाजमी था क्‍योंकि मैं बिग बॉस हाउस में गया था. इंडस्‍ट्री में हर कोई इस बात से वाकिफ है कि मेरा असली नाम मजहर शेख है और यह कोई राज नहीं है. मेरा निक नेम अरहान है और खान मेरी मां का सरनेम हैं.’

Next Article

Exit mobile version