14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laung Laachi Song ने रचा इतिहास, YouTube पर मिले एक बिलियन व्यू, आपने सुना क्या?

सोशल मीडिया पर मशहूर हो चुका पंजाबी गाना ‘लौंग लाची’ यूट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक बिलियन व्यू तक पहुंचनेवाला पहला भारतीय गाना बन गया है. पंजाबी फिल्म ‘लौंग लाची’ के टाइटल ट्रैक ‘लौंग लाची’ ने दो साल से भी कम समय में यूट्यूब पर यह उपलब्धि हासिल कर ली है. 21 फरवरी 2018 को गाने […]

सोशल मीडिया पर मशहूर हो चुका पंजाबी गाना ‘लौंग लाची’ यूट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक बिलियन व्यू तक पहुंचनेवाला पहला भारतीय गाना बन गया है.

पंजाबी फिल्म ‘लौंग लाची’ के टाइटल ट्रैक ‘लौंग लाची’ ने दो साल से भी कम समय में यूट्यूब पर यह उपलब्धि हासिल कर ली है. 21 फरवरी 2018 को गाने का यह वीडियो ‘टी-सीरीज अपना पंजाबी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

बेहद लोकप्रिय गीत में एमी विर्क, नीरू बाजवा और अमरदीप सिंह पर फिल्माया गया है. गाने को अमन जय ने कंपोज किया है, म्यूजिक गुरमीत सिंह ने दिया है और इसे फेमस सिंगर मन्नत नूर ने गाया है. वहीं, लिरिक्स हरमनजीत ने लिखे हैं.

देखें वीडियो-

इस गीत की ऐसी लोकप्रियता को देखते हुए इसके हिंदी वर्जन को बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘लुका-छिपी’ में फिल्माया गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी.

गौरतलब है कि यूट्यूब पर कुछ ही गाने ऐसे हैं जिन्होंने अपने गीत, संगीत और बोल के तगड़े कॉम्बिनेशन के साथ 1 बिलियन व्यू हासिल किया है. और ‘लौंग लाची’ एकमात्र भारतीय गाना है, जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है.

बतातेचलें कि इस ट्रैक पर कई डांस भी वायरल हो चुके हैं और यू-ट्यूब पर कई चैनल से भी इस गाने को शेयर किया गया है. इसे सिर्फ पंजाब ने ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लोगों ने पसंद किया है और इस वजह से गाने के व्यूज 100 करोड़ के पार पहुंच पाए हैं.

वैसे, यह गाना रिलीज करने वाली कंपनी टी-सीरीज भी सब्सक्राइबर्स के मामले में में दुनियाभर में पहले स्थान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें