बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगुली को अभिनेत्री नगमा की सलाह : बेटी सना को मत रोको

कोलकाता : एनआरसी व सीएए पर बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बेटी सना के ट्वीट व सौरभ गांगुली की सफाई और इन सब विवादों से सना को दूर रखने की अपील पर कांग्रेस की नेता व पूर्व क्रिकेटर की घनिष्ठ रह चुकींअभिनेत्रीनगमा फिर चर्चा में आ गयी हैं. सना के साथ खड़ीं होती हुईं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 1:27 PM

कोलकाता : एनआरसी व सीएए पर बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की बेटी सना के ट्वीट व सौरभ गांगुली की सफाई और इन सब विवादों से सना को दूर रखने की अपील पर कांग्रेस की नेता व पूर्व क्रिकेटर की घनिष्ठ रह चुकींअभिनेत्रीनगमा फिर चर्चा में आ गयी हैं.

सना के साथ खड़ीं होती हुईं नगमा ने दोनों को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि सना एक वयस्क नागरिक है. उसे जिस तरह से वोट देने का अधिकार है, उसी तरह स्वतंत्र मत का इजहार करने का भी हक है. लिहाजा सौरभ उसे किसी भी तरह से नहीं रोकें, बल्कि उसके राजनीतिक विचारों को सामने लाने के लिए उत्साहित करें. स्वतंत्र विचार लोगों के सामने लाने के लिए नगमा ने सना को बधाई भी दी है.

गौरतलब है कि सना गांगुली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द एंड ऑफ इंडिया’ की कुछ पंक्तियां शेयर की थीं, जो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गयी. सना गांगुली की पोस्ट में लिखा था कि नफरत के आधार पर शुरू होनेवाला आंदोलन डर और संघर्ष के माहौल तक ही चलता है. आज जो भी अपने आप को मुस्लिम और इसाई न होने के वजह से महफूज महसूस कर रहे हैं , वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं.

सना गांगुली अपनी इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बन गयी और हाल ही में उन्हें लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने भी ट्वीट किया है.

Next Article

Exit mobile version