इस टीवी कपल ने लिया तलाक, तीन साल तक भी नहीं चली शादी
इस साल कई सेलीब्रिटी जोड़ी एकदूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधी वहीं कई जोडियों ने अपने रास्ते अलग कर लिये. अब टीवी सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण शर्मा और टियारा के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही है. खबरों की मानें तो शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के […]
इस साल कई सेलीब्रिटी जोड़ी एकदूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधी वहीं कई जोडियों ने अपने रास्ते अलग कर लिये. अब टीवी सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण शर्मा और टियारा के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही है. खबरों की मानें तो शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच मतभेद होने लगे थे.
करण और टियारा मंगलवार (24 दिसंबर) को ही कानून तरीके से अलग हुए हैं. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. करण और टियारा ने 19 महीनों की डेटिंग के बाद साल 2015 में सगाई की थी.
इसके बाद नवंबर 2016 में दोनों ने उत्तराखंड में शादी की थी. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. खबरों की मानें तो करण और टियारा तलाक से कुछ महीनों पहले से ही अलग रह रहे थे. हालांकि तलाक की वजह क्या है इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है.
बता दें कि करण और टियारा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. इसके बाद दोनों की बीच दोस्ती हुई और फिर दोनों का अफेयर शुरू हुआ. करण ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘काला टीका’ जैसे सीरीयल्स में नजर आ चुके हैं, वहीं टियारा को इंडियन आइडल सीजन 5 से पहचान मिली थी.