मलाला बायोपिक : इन दिन रिलीज होगी ”गुल मकई”

मुंबई : शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिलम ‘‘गुल मकई” 31 जनवरी, 2020 को प्रदर्शित होने वाली है. निर्माताओं की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है. इस फिल्म का निर्देशन एच ई अमजद खान कर रहे हैं और इसका निर्माण संजय सिंगला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 10:56 AM

मुंबई : शांति के लिये नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई के जीवन पर आधारित फिलम ‘‘गुल मकई” 31 जनवरी, 2020 को प्रदर्शित होने वाली है. निर्माताओं की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है.

इस फिल्म का निर्देशन एच ई अमजद खान कर रहे हैं और इसका निर्माण संजय सिंगला कर रहे हैं. इसे जयंतीलाल गडा एवं टेक्नो फिल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं. अभिनेत्री रीम शेख ने फिल्म में मलाला का किरदार निभाया है.

इसमें दिव्या दत्ता, पंकज त्रिपाठी, अतुल कुलकर्णी एवं मुकेश ऋषि मुख्य भूमिका में हैं. बयान के अनुसार ‘‘गुल मकई” जियाउद्दीन युसुफजई परिवार की साहसिक यात्रा की कहानी है जब तालिबान ने 2009 में पाकिस्तान के स्वात घाटी पर कब्जा कर लिया था और वहां के लोगों पर शरिया कानून लागू कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version