Wink Challenge: दीपिका ने आंख मारकर प्रिया को किया टैग, मिला ऐसा जवाब
दीपिका पादुकोण ने ‘छपाक’ का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आंख मारती नजर आ रही हैं. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा- ये लो प्रिया (प्रकाश) वारियर! इस पर मलयालम अभिनेत्री प्रिया ने कहा- गॉडेस ने खुद आंख मारी? 2019 का इससे बेहतर अंत नहीं हो सकता. गौरतलब हैकि प्रिया के आंख मारने […]
दीपिका पादुकोण ने ‘छपाक’ का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आंख मारती नजर आ रही हैं. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा- ये लो प्रिया (प्रकाश) वारियर!
इस पर मलयालम अभिनेत्री प्रिया ने कहा- गॉडेस ने खुद आंख मारी? 2019 का इससे बेहतर अंत नहीं हो सकता. गौरतलब हैकि प्रिया के आंख मारने का वीडियो वायरल हुआ था.
मालूम हो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और यहां सेट के फनी मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
उन्होंने वीडियोज को टाइटल दिया है DPism और इसी के साथ वे बिहाइन्ड द सीन्स मोमेंट्स को शेयर करती हैं. दीपिका का यह हालिया वीडियो इन्हीं में से एक है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा.