VIRAL: राजकुमार ने शेयर किया ‘लूडो’ का फर्स्ट लुक, लोग बोले- आलिया भट्ट लग रहे हो
अभिनेता राजकुमार राव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लूडो’ में अपना लुक शेयर किया. इसमें राजकुमार घाघरा-चोली पहने और लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा, मुझे लगा यह आलिया भट्ट हैं जबकि अन्य ने लिखा, कृति सेनन जैसे दिख […]
अभिनेता राजकुमार राव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लूडो’ में अपना लुक शेयर किया. इसमें राजकुमार घाघरा-चोली पहने और लंबे बालों में नजर आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा, मुझे लगा यह आलिया भट्ट हैं जबकि अन्य ने लिखा, कृति सेनन जैसे दिख रहे हैं.
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने 1 जनवरी को अपनी आने वाली फिल्म ‘लूडो’ से पहला लुक जारी किया था, जिसे लेकर अब वे ट्रोल हो रहे हैं. राजकुमार ने इंस्टाग्राम परदो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह एक महिला के लुक में दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह एक बाइक पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
Happy new year guys. #Ludo @basuanurag @itsBhushanKumar @TSeries Love 🙏🤗❤️ pic.twitter.com/u07Zg98mkJ
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) January 1, 2020
सोशल मीडिया पर राजकुमार का लड़कीवाला लुक वायरल हो रहा है और कोई उन्हें इस रूप में आलिया भट्ट,तो कोई कृति सेनन समझ रहा है.
आपको बता दें कि ‘लूडो’ में राजकुमार राव के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं. दोनों ही फिल्म में मुख्य किरदार में हैं.
इस फिल्म के अलावा, राजकुमार राव इस साल जाह्नवी कपूर के साथ ‘रूही अाफजा’ में और हंसल मेहता की फिल्म ‘छलांग’ में नुसरत भरूचा के साथनजरआयेंगे. पिछली बार राजकुमार राव फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में नजर आये थे, जिसमें उनके साथ मौनी रॉय मुख्य भूमिका में थीं.