कश्मीर पर आधारित ‘हाफ विडो” छह जनवरी को चुनिंदा सिनेमाघरों में होगी रिलीज

मुंबई : कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म “हाफ विडो” आगामी छह जनवरी को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन लॉस एंजिलिस के दानिश रेन्जु ने किया है. रेन्जु और गया भोला ने उर्दू-कश्मीरी भाषा की इस फिल्म की पटकथा लिखी है. यह फिल्म अपने अपहृत पति की तलाश कर रही एक कश्मीरी महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 11:53 AM

मुंबई : कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म “हाफ विडो” आगामी छह जनवरी को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन लॉस एंजिलिस के दानिश रेन्जु ने किया है. रेन्जु और गया भोला ने उर्दू-कश्मीरी भाषा की इस फिल्म की पटकथा लिखी है. यह फिल्म अपने अपहृत पति की तलाश कर रही एक कश्मीरी महिला के इर्द गिर्द घूमती है.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने “हाफ विडो” को “यूए” सर्टिफिकेट दिया है. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीवीआर सिनेमा इस फिल्म को दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और जम्मू में रिलीज करेगी.

कुछ समय पहले 91 मिनट लंबी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी थी. रेन्जु और भोला के सहनिर्माण में बनी इस फिल्म में नीलोफर हामिद, शाहनवाज भट, मीर सरवर और हसीना सोफी मुख्य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version