”भारत में महिला के चरित्र और मुस्लिम की देशभक्ति पर हमेशा सवाल उठते हैं”

गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने सोमवार को ट्विटर पर एक मेसेज पोस्ट किया जिसमें लिखा है- एक महिला के चरित्र, एक दलित की योग्यता और एक मुस्लिम की देशभक्ति पर इस देश में हमेशा सवाल उठते हैं. इस पर एक यूजर ने कमेंट किया- यह 100% सच है. वहीं, किसी अन्य ने लिखा- तो आप इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 10:46 PM

गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने सोमवार को ट्विटर पर एक मेसेज पोस्ट किया जिसमें लिखा है- एक महिला के चरित्र, एक दलित की योग्यता और एक मुस्लिम की देशभक्ति पर इस देश में हमेशा सवाल उठते हैं.

इस पर एक यूजर ने कमेंट किया- यह 100% सच है. वहीं, किसी अन्य ने लिखा- तो आप इस देश में रह क्यों रही हैं?

आपको बता दें कि चिन्मयी श्रीपदा दक्षिण भारत की जानी-मानी गायिका हैं. वह ‘मीटू मूवमेंट’ की बड़ी आवाज रही हैं, जब से इस आंदोलन का आगाज हुआ इसकी एक अहम हिस्सा रहीं हैं.

अक्तूबर 2018 में चिन्मयी ने ट्विटर पर अपनी कहानी साझा की, उन्होंने मशहूर तमिल कवि वैरामुथु पर यौन शोषण का आरोप लगाया. उस ट्वीट के बाद चिन्मयी लगातार न्याय की लड़ाई लड़ रहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version