मानसून में भी बरकरार रहे आपकी खूबसूरती
बारिश का मौसम किसे नहीं अच्छा लगता. खासकर इस मौसम में मिट्टी की सोंधी खुशबू इसका मजा आरैर भी दुगना कर देती है. चारों ओर हरियाली और तरोताजगी हमारे भी मन को तरोताजा कर देती है. लकिन बारिश के इस मौसम में आपके मूड के साथ क्या आपकी त्वाचा भी उतनी ही तरोताजा महसूस करती […]
बारिश का मौसम किसे नहीं अच्छा लगता. खासकर इस मौसम में मिट्टी की सोंधी खुशबू इसका मजा आरैर भी दुगना कर देती है. चारों ओर हरियाली और तरोताजगी हमारे भी मन को तरोताजा कर देती है. लकिन बारिश के इस मौसम में आपके मूड के साथ क्या आपकी त्वाचा भी उतनी ही तरोताजा महसूस करती है? शायद नहीं. कभी सोंचा है आपने कितना अच्छा हो अगर इस मौसम का लुत्फ आपके साथ आपकी त्वचा या बाल भी उठा पाएं तो.
बारिश के मौसम में वातावरण में चारों ओर ह्यूमिडिटी के साथ धूलकण व प्रदूषण होते है. जो आपके बालों और त्वचा के लिए मुश्किल का कारण बन सकते हैं. बार-बार बालों और त्वचा को वाश करने के बावजूद भी बाल चिपचिपे और बेजान दिखने लगते हैं.पिंपल, एक्ने, त्वचा का रूखापन और उलझे बाल मौसम में बदलाव की आम समस्याएं हैं जब चिलचिलाती धूप के बाद बारिश की बौछारों का मौसम आता है.
आयना ब्यूटी एंड वेलनेश क्लिनिक के डायरेक्टर सिमल सोइन के अनुसार इस मौसम में हर वक्त त्वचा को साफ और डा्ई रखने की जरूरत होती है. ‘त्वचा के रोमछिद्र तेल और धूलकणों के के कारण बंद हो जाते हैं तैलीय त्वचा में इस तरह की परेशानी पिंपल और एक्ने होने की वजह बन सकती है. इस मौसम में ऐसी परेशानी से निजाद पाने के लिए त्वाचा की माइल्ड फेसवाश से सफाई और एक्साफोलिएट बहुत जरूरी है’.
सोइन कहते हैं कि इस मौसम में रूखी त्वचा वाले लोग अपनी त्वचा में और भी रूखापन फील करते हैं. इस सीजन में आपको जरूरी है कोई मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के उपरी लेयर में पानी को एब्जार्ब करके त्वचा में व्याप्त मॉइस्चर को संतुलित रखने में मदद करे और आपकी त्वचा को नरम और कोमल बनाए.
लैक्मे सलून की नेश्नल स्किन ऐड मेकअप ट्रेनर सुशमा खान के अनुसार स्किन क्लिनिंग के तीन स्टेप क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग इन्हें न भी अपना पाते हैं तो केवल अच्छे फेसवाश से त्वचा की सफाई भी अपके त्वचा दको फेश लुक देने के लिए काफी है. हमेशा वाटर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें क्योंकि ये नॉन स्टिकी होने के साथ साथ त्वाचा में आसानी से एब्जार्ब हो जाता है.
अपने डा्ई स्किन की सफाई और एक्साफोलिएट करने के लिए करने के लिए बदाम का पावडर और शहद के पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दस मिन्ट के बाद स्क्रब करते हुए चेहरा साफ करने से चेहरे में निखार लाया जा सकता है. वहीं तैलीय त्वचा के लिए ओटमिल स्क्रब या पके पपीते का पल्प इस्तेमाल कीया जा सकता है.
ड्राई स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए आप शहद, दही और जजोबा आयल के पेस्ट को दस मिनट तकचेहरेमें लगाकर ठंडे पानी से साफ करके अच्छा नतीजा पाया जा सकता है.तैलीय त्वचा के लिए गुलाबजल में थोडा स्ट्राबेरी कापल्प मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है.
स्किन के साथ इस मौसम बालों की देखभाल भी बहुत जरूरी है
नेश्नल ट्रेनर ऑफ नेचुरल हेयर एंड ब्यूटी सैलून के हेयर एक्सपर्ट मुताबिक बालों को सप्ताह में कम से कम तीन बार अच्छे शैंपू से वाश करना चाहिए. इसके अलावा बालों मेंकंडीशनिंग भी बहुत जरूरी है. भीगे बालों को हमेशा चौडे दातों वाली कंघी से सुलझाएं. बालों को नियमित अंतराल पर स्पा और हेड मसाज कराते रहें जिससे स्काल्प और बालों के ग्रोथ में मदद मिले.