Casting Couch: अभिनेत्री का खुलासा- डायरेक्टर ने की थी गंदी डिमांड
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो कास्टिंग काउच का सामना का कर चुकी हैं. कई कलाकारा खुलासा कर चुके हैं कि इंडस्ट्री में उनका सफर बहुत आसान नहीं रहा है. अब टीवी और वेब सीरीज में काम कर चुकी अभिनेत्री मल्हार राठौड़ ने खुलासा किया है कि वह भी कास्टिंग काउच […]
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो कास्टिंग काउच का सामना का कर चुकी हैं. कई कलाकारा खुलासा कर चुके हैं कि इंडस्ट्री में उनका सफर बहुत आसान नहीं रहा है. अब टीवी और वेब सीरीज में काम कर चुकी अभिनेत्री मल्हार राठौड़ ने खुलासा किया है कि वह भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं.
मल्हार ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों के अनुभव को साझा करते हुए बड़ा खुलासा किया. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया,’ कई साल पहले उन्हें कास्टिंग का काउच का सामना करना पड़ा था.’
उन्होंने आगे कहा,’ एक 65 वर्षीय डायरेक्टर ने उन्हें टॉप उतारने को कहा था. मैं इंडस्ट्री में नई थी और मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिये. मैं काफी डर गई थी. मैंने खुद को संभाला और तुरंत वहां से निकल गई.’ बता दें कि मल्हार अकेली ऐसी अभिनेत्री नहीं है जिन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. कई कलाकार तो इस वजह से इंडस्ट्री छोड़ चुके हैं.
विद्या बालन से लेकर सुरवीन चावला तक ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने खुद के साथ हुए इस अनुभव को साझा किया था. गौरतलब है कि मल्हार कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा खासा नाम कमा लिया है. वह अब भारतीय दर्शकों के लिए एक परिचित चेहरा हैं.