Hrithik Roshan को उनके Birthday पर एक्स-वाइफ Sussanne से मिला सबसे खास Gift
मुंबई: रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने रितिक के 46 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके जीवन के सबसे बेहतरीन व्यक्ति हैं. सुजैन ने रितिक और अपने दो बच्चों रेहान और रिदान के साथ वाली तस्वीरों और वीडियो का एक कोलाज साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन की बहुत […]
मुंबई: रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने रितिक के 46 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके जीवन के सबसे बेहतरीन व्यक्ति हैं.
सुजैन ने रितिक और अपने दो बच्चों रेहान और रिदान के साथ वाली तस्वीरों और वीडियो का एक कोलाज साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन की बहुत बधाई रितिक… तुम मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन व्यक्ति हो.
रितिक के पिता दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो डुग्गु, तुम सूरज की तरह चमकते रहो और अपनी रोशनी से सारे जहां को रोशन कर दो.
रितिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वार’ में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ नजर आये थे.