VIDEO: क्‍या सिद्धार्थ-शहनाज को लेकर सच हो रही सलमान की भविष्‍यवाणी?

‘बिग बॉस 13’ का वीकेंड का वार काफी दिलचस्‍प रहा. जहां शनिवार को जहां दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी अपनी फिल्‍म छपाक के प्रमोशन के लिए पहुंचे. दोनों के साथ लक्ष्‍मी अग्रवाल भी नजर आईं. वहीं रविवार को शहनाज गिल ने शो के होस्‍ट सलमान खान के साथ ऐसा बर्ताव किया जिसने सबको हैरान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 10:34 AM

‘बिग बॉस 13’ का वीकेंड का वार काफी दिलचस्‍प रहा. जहां शनिवार को जहां दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी अपनी फिल्‍म छपाक के प्रमोशन के लिए पहुंचे. दोनों के साथ लक्ष्‍मी अग्रवाल भी नजर आईं. वहीं रविवार को शहनाज गिल ने शो के होस्‍ट सलमान खान के साथ ऐसा बर्ताव किया जिसने सबको हैरान कर दिया.

इस बात से सभी वाकिफ है कि शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्‍ला को बेहद पसंद करती हैं. कई बार वह सिद्धार्थ से इस बात को लेकर लड़ चुकी हैं कि वह उसे अटेंशन नहीं देता है. रविवार के एपिसोड में शहनाज ने रो रोकर सलमान को गुस्‍सा दिला दिया.

सलमान ने गुस्‍से में कहा कि, वह उनसे तमीज से पेश आये क्‍योंकि वह उनसे हमेशा सम्‍मान से बात करते हैं. हालां‍कि शहनाज यही कहती रहीं कि उन्‍हें बिग बॉस के घर से जाना है. सलमान की बातों को शहनाज नजरअंदाज करती नजर आईं. जिसके बाद सलमान गुस्‍सा हो गये. उन्‍होंने शहनाज की जमकर क्‍लास लगाई.

सलमान ने सिद्धार्थ को चेतावनी दे डाली कि, शहनाज गिल तुमको बेहद पसंद करती है, वो तुमसे प्‍यार करती है. ऐसे में तुम्‍हे सोच-समझकर कदम उठाने होंगे, क्‍योंकि आगे चलकर इसके भयानक परिणाम हो सकते हैं. बता दें कि सलमान का अंदाज काफी हद तक सही हो रहा है.

एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमे शहनाज साफ-साफ कहती नजर आ रही हैं कि,’ मैं तुझसे प्‍यार करती हूं, मैं शो जीतना नहीं चाहती हूं, मैं तुम्‍हें जीतना चाहती हूं.’ वह यहीं नहीं रूकी उन्‍होंने कहा,’ कोई तेरे मेरे बीच में नहीं आ सकता, कोई अगर तेरे मेरे बीच में आने की कोशिश करेगा तो मैं उसे छोड़ूगी नहीं.’ इस वीडियो में शहनाज, सिद्धार्थ को थप्‍पड़ मारती नजर आ रही हैं. सलमान खान की भविष्‍यवाणी सच होती नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version