19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसिम के हाथों केक खाने पर शेफ विकास पर उठे सवाल, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

‘बिग बॉस 13’ के कंटेंस्‍टेंट आसिम रियाज़ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों वह सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ अपने झगड़े को लेकर चर्चा में थे. अब वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गये हैं. हालांकि देश के नामी शेफ विकास खन्‍ना ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हाल ही […]

‘बिग बॉस 13’ के कंटेंस्‍टेंट आसिम रियाज़ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों वह सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ अपने झगड़े को लेकर चर्चा में थे. अब वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गये हैं. हालांकि देश के नामी शेफ विकास खन्‍ना ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हाल ही में विकास खन्‍ना बिग बॉस के घर पहुंचे थे.

शेफ ने घर में इंट्री करने के बाद घरवालों को दो ग्रुप्‍स में बांटकर एक टास्‍क करवाया. इस एपिसोड के बाद शेफ विकास खन्‍ना ने इसी घटना का बेहतरीन पल अपने फैंस के साथ शेयर किया और आसिम रियाज़ की तारीफ कर डाली.

बस फिर क्‍या था, आसिम रियाज़ के हेटर्स को यह बात पसंद नहीं आई और शेफ विकास खन्‍ना को लोगों ने बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब विकास खन्‍ना ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्‍होंने बताया कि यह पल उनके लिए कितना खास था.

विकास खन्‍ना ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ आपको बता दूं कि मैं बीते दिनों बिग बॉस के घर गया था. हमने यहां शानदार पल बिताया और मैं यहां जीतने वाली टीम के लिए मिशेलिन स्‍टाइल की प्‍लेट लेकर गया था. जब सभी लोगों ने खाना शुरू किया तो मैं बेहद खुश हुआ.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ बिना किसी लग्‍जरी के रहना, अकेलेपन में रहना, ऐसे में मैं इन्‍हें खाते हुए देखकर बहुत खुश हुआ था, सिवाय आसिम रियाज़ के, जिसने पहला निवाला मुझे खिलाया. यह एक छोटा सा कदम था, मुझे थैंक्‍स कहने का. लेकिन जब इस प्‍यारी सी स्‍टारी को मैंने इंस्‍टा पर शेयर किया तो कई लोगों ने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया. मुझे भद्दे कमेंट्स किये गये, बातें सुनने को मिले और मेरे विश्‍वास पर भी सवाल उठे.’

विकास खन्‍ना ने लिखा,’ मैं एक हिंदुस्‍तानी हूं और मेरा यही धर्म है. मैंने अमेरिका ट्र‍िप के दौरान कई दिन बिना खाना खाये गुजारे हैं. मैं साहसी और बड़ा दिल रखनेवाले लोगों को पसंद करता हूं जो मुश्किल में दूसरों के साथ खड़े हों. मानवता और विनम्रता बनी रही.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें